सहरसा में लुटेरो पर पुलिस लगा रही है लगाम।
सहरसा में लुटेरो पर पुलिस लगा रही है लगाम।

*लोकेशन :-* सहरसा।
*संवाददाता :-* विकास कुमार 8877760777।
*स्लग :-* सहरसा में लुटेरो पर पुलिस लगा रही है लगाम।
*स्टोरी :-* सहरसा पुलिस ने दो अलग अलग मामलों का किया उद्भेदन। छिनतई और लूट कांड का सहरसा एसडीपीओ ने किया उद्वेदन। छिनतई का एक अपराधी हुआ गिरफ्तार तो दूसरा हथियार के साथ हुआ गिरफ्तार। सहरसा एसडीपीओ ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी।
*एंकर :-* सहरसा जिले से ख़बर आ रही है जहाँ आज सहरसा पुलिस ने छिनतई और लूट कि घटना का उद्भेदन किया।साथ ही साथ छिनतई और लूट की घटना में शामिल अपराधी को भी गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने सोने के कान का बाली 5 पीस,1 मोटरसाइकिल,बरामद किया है।आज शुक्रवार को एसडीपीओ आलोक कुमार सदर थाना में प्रेस वार्ता कर दी जानकारी।
मिली जानकारी के अनुसार बीते 27.5.23 और 30.5.23 को सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत छिनतई और लूट की घटना घटित हुई थी।इस घटना को लेकर सदर थाना में मामला दर्ज कर कर लिया गया था।इस घटना का उद्भेदन करने को लेकर एसपी हिमांशु कुमार के निर्देश पर सदर एसडीपीओ और साइबर डीएसपी अजित कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कि गयी थी।इस गठित टीम में जिला आसूचना इकाई के टीम को भी शामिल किया गया था।इसी गठित टीम के द्वारा आज शुक्रवार को घटना में शामिल अपराधी अजित कुमार सिंह को सदर थाना क्षेत्र के न्यू कॉलोनी से गिरफ्तार कर लिया गया।साथ ही साथ गिरफ्तार अपराधी के पास से सोने का कान का बाली 5 पीस और घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल पुलिस ने बरामद किया है।
वहीं इस मामले का उद्भेदन करते हुए सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि दिनांक 27 तारीख और तीस तारीख को छिनतई और लूट की घटना घटित हुई थी।कल दोपहर में एक महिला के साथ कान का बाली छिना गया था।इसको लेकर एसपी हिमांशु कुमार के निर्देश पर मेरे और ससईबर डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी टीम गठित की गई थी।इसी टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल अजित कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया।गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने छिनतई की गई समान भी बरामद कर लिया गया।
वहीं उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान एक और मामले को लेकर बताया की बीते कल 30.5.23 को कोचिंग गस्ती के क्रम में 10 बजकर 15 मिनट में कहरा कुटी स्थित एक चाय दुकान पर तीन युवक चाय पी रहा था।पुलिस गाड़ी देख युवक भागने लगा।भाग रहे युवक में एक युवक को पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया।जिसके पास से पुलिस ने 1 देशी कट्टा,1 कारतूस,7 खोखा बरामद किया गया।और दो युवक भागने में सफल रहा।गिरफ्तार अपराधी का नाम मन्नू कुमार है जो सदर थाना क्षेत्र के बेंगहा वार्ड नं 10 का रहने वाला बताया जा रहा है।उन्होंने ये भी बताया गिरफ्तार सभी अपराधी को नयसयिक हिरासत में भेजा जा रहा है।