भारी मात्रा में कोरेक्स कफ सिरप के साथ चार चक्का वाहन बरामद
भारी मात्रा में कोरेक्स कफ सिरप के साथ चार चक्का वाहन बरामद
*लोकेशन :-* सहरसा।
*संवाददाता :-* विकास कुमार 8877760777।
*स्लग :-* भारी मात्रा में कोरेक्स कफ सिरप के साथ चार चक्का वाहन बरामद।
*स्टोरी :-* भारी मात्रा में कोडीन युक्त कम सिरफ,1 क्रेटा चार चक्का वाहन पस्तपार पुलिस ने किया बरामद।एसडीपीओ आलोक कुमार प्रेस वार्ता कर दी जानकारी।
*एंकर :-* ख़बर बिहार के सहरसा जिले से आ रही है जहाँ बीते 17 जून को सुबह तकरीबन 8 बजे जिले के पस्तपार थानां अध्य्क्ष गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में कोडीन युक्त कोरेक्स कफ सिरफ के साथ एक क्रेटा गाड़ी बरामद किया।वहीं कारोबारी फरार हो गया।आज मंगलवार को सदर थाना में सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी।
जानकारी के अनुसार बीते कल 17 जून को पस्तपार थानां अध्य्क्ष पंकज कुमार को गुप्त सूचना मिली कि क्रेटा गाड़ी जिसका नम्बर बीआर 19 एल 5868 है जो अवेध कोररेक्स लेकर ग्वालपाड़ा मधेपुरा की और से पस्तपार की ओर आ रहा है।इसी गुप्त सूचना के आधार पर पस्तपार थानां अध्य्क्ष के द्वारा मधेपुरा पस्तपार सीमा पर वाहन चेकिंग लगाया गया।वाहन जांच के दौरान एक क्रेटा चार चक्का वाहन तेजी से आ रहा था जिसको रुकने का इशारा किया गया।लेकिन गाड़ी चला रहा चालक तेजी से गाड़ी को लेकर भागने लगा।उक्त गाड़ी का पुलिस वाहन से पीछा किया गया।लेकिन कारोबारी रास्ते में ही पस्तपार थानां अंतर्गत रहुआ हशन टोल गांव के थोड़ा पहले पीपल गाछ के समीप गाड़ी रोक कर उजला रंग का चार बोरा जिसमें कुछ सामान था उनको गढ़ा में फेंक कर पुनः फिर गाड़ी लेकर कारोबारी फरार हो गया।जब पुलिस उक्त पीपल गाछ के पास पहुंचा और बोरा को सर्च किया तो उसमें 975 बोतल कोररेक्स कफ सिरफ बरामद किया।और पुलिस अपने कुछ कर्मी को वहीं छोड़कर कारोबारी का पीछा कर आगे बढ़ गया।
एसडीपीओ आलोक कुमार ये भी बताया की क्रेटा चार चक्का वाहन का पीछा करते हुए पस्तपार पुलिस पस्तपार थानां अंतर्गत रहुआ हसान टोला गांव पहुंचा तो कारोबारी किसीके घर के पास गाड़ी छोड़कर गली कूची का सहारा लेकर फरार हो गया।इस मामले को लेकर पस्तपार थानां में मामला दर्ज कर लिया गया है।और फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।