2 घंटे के अंदर सहरसा पुलिस ने अपहरण मामले का किया उद्वेदन
2 घंटे के अंदर सहरसा पुलिस ने अपहरण मामले का किया उद्वेदन

*लोकेशन :-* सहरसा।
*संवाददाता :-* विकास कुमार 8877760777।
*स्लग :-* 2 घंटे के अंदर सहरसा पुलिस ने अपहरण मामले का किया उद्वेदन।
*स्टोरी :-* दो घण्टे के अंदर अपहरण मामले का सहरसा पुलिस ने किया उद्भेदन। 4 अपहरण कर्ता हुआ गिरफ्तार। साइबर डीएसपी अजित कुमार प्रेस वार्ता कर दी जानकारी।
*एंकर :-* सहरसा से खबर आ रही है जहाँ आज शनिवार को सहरसा पुलिस अपहरण कांड का उद्भेदन कर 4 अपहरणकर्ता अपराधी को मात्र 2घँटेके अंदर गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने दो मोटरसायकिल और 5 मोबाइल बरामद किया।आज साम में साइबर डीएसपी अजित कुमार सदर थाना में प्रेस वार्ता कर दी जानकारी।
जानकारी के अनुसार बीते कल देर रात शुक्रवार को तकरीबन 10 बजकर 40 मिनट में बीरेंद्र यादव नामक व्यक्ति जो आरण गांव वार्ड नं 11 का रहने वाला है वो सदर थाना में लिखित आवेदन दिया था जिसमें उन्होंने जिक्र किया था कि अज्ञात अपराधियों के द्वारा फिरौती के लिए मेरे पुत्र का अपहरण सदर थाना क्षेत्र के हवाई अड्डा और सिविल कोर्ट के रास्ते से कर लिया गया। जिसको लेकर सहरसा पुलिस सदर थाना में मामला दर्ज कर एक टीम गठित कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी थी।
इस मामले को लेकर आज शनिवार को सदर थाना में साइबर डीएसपी अजित कुमार ने प्रेस वार्ता कर अपहरण मामले का खुलासा किया।उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर एक टीम गठित की गयी जिसमें सदर थाना अध्य्क्ष श्री राम सिंह,सौरबाजार थानां अध्य्क्ष अविनाश सिंह और डीआईओ टीम के सदस्यों को शामिल किया गया था।इसी गठित टीम के द्वारा तकनीकी विश्लेषण और मानवीय सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए अपहृत नीतीश कुमार को दो घण्टे के अंदर सकुशल बरामद कर लिया गया।साथ ही साथ अपहरण कांड में शामिल 4 अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया।गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस दो मोटर साईकिल और 5 मोबाइल भी बरामद किया है।
उन्होंने ये भी बताया की अपहृत नीतीश कुमार के मोबाइल से अपहरणकर्ताओं के द्वारा बार बार फिरौती के लिए 50 हजार का डिमांड भी किया जाता था।उसी मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस सौरबाजर थाना क्षेत्र के भवटीया स्थित अररहा गांव वार्ड नं 3 से अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।जिसमें एक अभियुक्त का नाम आलोक कुमार है जो सदर थाना क्षेत्र के गंगजला वार्ड नं 35 का रहने वाला है तो दूसरे अभियुक्त का नाम मोहम्मद सद्दाम है ये भी सदर थाना क्षेत्र के वार्ड नं 35 का रहने वाला है,तीसरे अभियुक्त का नाम तनवीर कुमार जो सौरबाजार थानां क्षेत्र के अररहा गांव का रहने वाला और चौथे अभियुक्त का नाम मोहम्मद मनोवर जो सदर थाना क्षेत्र के गंगजला वार्ड नं 35 का रहने वाला बताया जा रहा है।चारों अभुयुक्त में एक आलोक कुमार है जिसका आपराधिक इतिहास भी रहा है।