नरेंद्र मोदी के आने पर भ्रष्टाचारियों को भेजेंगे जेल।
नरेंद्र मोदी के आने पर भ्रष्टाचारियों को भेजेंगे जेल।
*लोकेशन :-* सहरसा।
*संवाददाता :-* विकास कुमार।
*स्लग :-* नरेंद्र मोदी के आने पर भ्रष्टाचारियों को भेजेंगे जेल।
*स्टोरी :-* स्टार प्रचारक बीजेपी के मंत्री नीरज कुमार बबलू का बयान। प्रधानमंत्री मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे तो सभी भ्रस्टाचारियो को भेजेंगे जेल।
*एंकर :-* बिहार के सहरसा में आज मंगलवार को सहरसा के नयाबाजार स्थित अपने निज आवास पर स्टार प्रचारक बीजेपी के मंत्री नीरज कुमार बबलू ने प्रेस वार्ता किया।प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने विपक्षी पार्टी पर जमकर बरसे।
प्रेस वार्ता के दौरान बेजेपी मंत्री नीरज कुमार बबलू ने कहा कि देखिए बिहार में डबल इंजन की सरकार है।यहां माननीय प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के कामो का ऐसा असर है की मुझे लगता है कि ये चुनाव एकतरफा हो गया है।कहीं कोई संघर्ष नहीं है।अगर कोशी सीमांचल की बात करते हैं तो कोई टक्कड़ में ही नहीं है।यहां सबका जमानत जब्त होने की स्थिति में है।यहाँ एकतरफा माहौल है मोदी,मोदी,मोदी हो रहा है।पूरा देश मोदी हो रहा है ये अलग है।खासकर बिहार के सीमांचल में विशेष तौर पर मोदी मोदी हो रहा है।जो उनके कामो का प्रभाव लोगो पर दिख रहा है जो विकास हुआ है वो दिख रहा है ।खासकर प्रधानमंत्री ऐसे नेता हैं जो कहते हैं वो करके दिखा देते हैं ,जो करते हैं वही कहते हैं।उन्होंने ये भी कहा अभी जो भरस्टाचार का माहौल पूरा बिहार में और देश में फैला हुआ था ,जिस तरह से भरस्टाचारी जेल जा रहे हैं ।मुझे लगता है आनेवाले समय में जब माननीय प्रधानमंत्री जी पुनः तीसरी बार जीतेंगे तो देश में एक भी भरस्टाचारी नहीं बचेगा सभको जेल भेजा जाएगा।अभी तो ये सिर्फ ट्रेलर है ,पूरा फ़िल्म अभी बांकी है।एक भी भरस्टाचारी नहीं बचेगा सबको जेल में ठूसा जाएगा।