सहरसा बिहार 25 वर्षीय महिला की दीवाल पर पटक कर मारा। महिला की हुई मौत। परिजन भैंसुर पर लगाया हत्या का आरोप। पुलिस जांच में जुटी
25 वर्षीय महिला की दीवाल पर पटक कर मारा। महिला की हुई मौत। परिजन भैंसुर पर लगाया हत्या का आरोप। पुलिस जांच में जुटी

*संवाददाता :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*एंकर :-* बिहार के सहरसा जिले में देर रात शुक्रवार को भैंसुर ने अपने भावो को बाल पकड़कर खींचा और दीवाल पर पटक कर मारा।जिससे महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी।भैंसुर हत्या कर घटना स्थल से फरार हो गया।घटना सदर थाना क्षेत्र के जरसेन गांव की बताई जा रही है।वहीं पुलिस शव का शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप कर मामले की जांच में जुट गई।
मालूम हो कि मृतिका का नाम खुशबू कुमारी है जिसका मायके जिले के महेशपुर गांव था और ससुराल सदर थाना क्षेत्र के जरसेन गांव का रहने वाला बताया जा रहा है।मृतिका की शादी 2019 में हुआ था और दो बच्चे भी थे।जिसमें एक साल का लड़का जिसका नाम आनंद कुमार है और 3 साल की लड़की थी जिसका नाम स्मृति कुमारी बताया जा रहा है।
वहीं मृतिका की माँ अमरीका देवी ने बताया की शादी 4 साल पुर्व हुआ था और दहेज में 5 लाख रुपया दिए थे उसके बावजूद फिर 5 लाख दहेज के रूप में ससुराल पक्ष से मांग किया जाता था।इसी को लेकर विवाद होता था।कल देर रात खुश्बू कुमारी अपने माँ को फोन कर सारा चीज बताया था और कही थी जो भैंसुर मनीष यादव दीवाल पर पटक कर मारा है।उसके बाद खुश्बू की माँ बोली जो भैया को भेज देते हैं तो खुश्बू के द्वारा कहा गया जो अभी मत भेजो पति अनीश कुमार अभी घर में नहीं है।फिर दोबारा जब खुश्बू की मां के द्वारा खुश्बू के मोबाइल पर फोन किया गया तो एक बार नहीं उठाया ।उसके बाद जब दोबारा फोन किया गया तो खुश्बू के भैंसुर मनीष यादव फोन उठाकर कहा कि आपकी बेटी मर गयी है ले जाइए।
वहीं मृतिका के चाचा लड्डू यादव बे बताया कि दहेज के लिये बराबर ससुराल वाले के तरफ से मारपीट किया जाता था।और कल जानकारी मिली थी कि फिर कल शुक्रवार को उसके साथ मारपीट की गई।उसके बाद कल शुक्रवार को ही हमलोग जाने वाले थे लेकिन ठंढ की वजह नहीं जा सके थे।और फिर देर रात तकरीबन 9 बजे सूचना मिली कि मेरी भतीजी को मार दिया गया। उसी सूचना पर जब उनके घर पर गए तो आंगन में डेड बॉडी रखा हुआ था और सब भागा हुआ था।जब पीछे देखे तो दो आदमी अनीश यादव और सौरव नामका लड़का भाग रहा था उसी दौरान दोनो को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिए।
वहीं इस मामले को लेकर ऐएसआई धनबिहारी मिश्रा ने बताया मामला जरसेन गांव का है ।खुश्बू कुमारी नामकी महिला थी।इसका मायके सौरबाजार थानां अंतर्गत पड़ता है।गवाह द्वारा बताया गया कि तिलक दहेज को लेकर घटना ससुराल वालों ने मारपिट किया है अब तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि किस कारण से मौत हुई है
Subscribe to my channel


