10 दिवसीय कंबाइंड एनुअल ट्रेनिंग कैंप आयोजित हुआ
10 दिवसीय कंबाइंड एनुअल ट्रेनिंग कैंप आयोजित हुआ

चित्रकूट। चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी के जूनियर डिवीजन के 35 छात्र-छात्राओं ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के कॉलेज कौशांबी पब्लिक स्कूल कसिया जिला कौशांबी में एक 10 दिवसीय कंबाइंड एनुअल ट्रेनिंग कैंप आयोजित हुआ जिसमें सीआईसी कर्वी के 35 जूनियर डिवीजन के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया । कैंप के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं ,जिसमें सीआईसी के कई कैडेट्स विजेता रहकर मेडल और सर्टिफिकेट प्राप्त किया यह मेडल और सर्टिफिकेट प्रयागराज ग्रुप कमांडर तथा कमांडिंग ऑफिसर 17 यूपी बटालियन एनसीसी प्रयागराज के कमांडिंग ऑफिसर एस वेंकटेश ने सीआईसी कर्वी के विजेता एनसीसी कैडेट को मैप रीडिंग वेपन ट्रेनिंग फायरिंग कल्चरल प्रोग्राम और ऑप्टिकल ट्रेनिंग में विजेता कैडेट को मेडल और पुरस्कार प्रदान किया गया। कैंप वापसी में प्रधानाचार्य डॉक्टर रणवीर सिंह चौहान ने सभी विजेता छात्र-छात्राओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया इस मौके पर मुख्या अनुशासन अधिकारी कुलचंद्र चंद्रवंशी एनसीसी अधिकारी ऋषि कुमार शुक्ला सुनील शुक्ला शिक्षक डॉक्टर आलोक शुक्ला लालमन संतोष विश्वकर्मा तीर्थ कुशवाहा आदि मौजूद रहे ।
मंडलीय कला उत्सव कार्यक्रम 2023 में चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी जनपद चित्रकूट के छात्र छात्राओं में शास्त्रीय संगीत वादन अवनद्य में तृप्ति त्रिपाठी ,शास्त्रीय संगीत स्वर वाद्य में तारावती, दृश्य कला द्वी आयामी में शुभम कुमार, दृश्य कला त्रि आयामी में हर्वेश कुमार पाल सभी ने प्रथम स्थान प्राप्त करके राज्य स्तर के लिए चयनित हुए। केवल एक विधा लोक नृत्य में आशीष कुमार को द्वितीय स्थान मिला। संगीत एवं कला में ये प्रतिभागी अब राज्य स्तर के लिए लखनऊ जाएंगे…
टीम प्रभारी डॉ आलोक शुक्ल
एवं लालमन ने बताया कि कार्यक्रम आर्य कन्या इंटर कॉलेज बाँदा में संपन्न हुआ आयोजक राजकीय इंटर कॉलेज बाँदा रहा।
Subscribe to my channel


