शिक्षण संस्थान में चलता था दुष्कर्म का खेल। हुआ खुलासा। पीड़िता ने दी बयान। आरोपी युवक हुआ गिरफ्तार।
शिक्षण संस्थान में चलता था दुष्कर्म का खेल। हुआ खुलासा। पीड़िता ने दी बयान। आरोपी युवक हुआ गिरफ्तार।

*संवाददाता :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*स्टोरी :-* शिक्षण संस्थान में चलता था दुष्कर्म का खेल। हुआ खुलासा। पीड़िता ने दी बयान। आरोपी युवक हुआ गिरफ्तार।
*एंकर :-* स्कूल को शिक्षा का मंदिर कहा जाता है और शिक्षा के मंदिर में अपने बच्चों को उच्च शिक्षा लेने के लिए परिजन भेजते है ताकि पढ़ लिखकर अपने परिवार और देश दुनियां का नाम रोशन कर सके लेकीन सहरसा के एक प्राइवेट स्कूल शांति शिक्षण संस्थान में स्कूल के डायरेक्टर अजीत विश्वास का बेटा ने नाबालिग लड़की के साथ स्कूल में ही एक कमरे में दो वर्षों तक बलात्कार जैसी घटना को अंजाम देता था।इस कुकर्म में स्कूल की शिक्षिका अनिता मिश्रा भी पीड़ित लड़की को स्कूल के रूम में ले जाती और बाहर से रूम का ताला लगा देती थी।डायरेक्टर का आरोपी बेटा सम्राट विश्वास वीडियो वायरल करने की धमकी भी पीड़िता को देता था l। लोक लज्जा के कारण पीड़ित नाबालिग लड़की अपने परिजन को कुछ भी नही बोली। मामला 2017 से लेकर 2019 के बीच का है।
इस दौरान लड़की ने अपना नाम दूसरे स्कूल में लिखवा ली। और बाद में पटना पढ़ने गई जहां वो हमेशा डिप्रेशन में रहती थी।अचानक तबियत खराब होने के बाद परिजन को पता चला जिसके बाद उसे पटना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां ईलाज के दौरान सारी बातों का पता चला जिसके बाद परिजन ने सदर थाना में 28.8.23 को प्राथमिकी दर्ज कराया और स्कूल के डायरेक्टर के बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया।इस दौरान आरोपी महिला शिक्षिका को भी पूछताछ में पुलिस लाई लेकीन पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया। नाबालिक पीड़िता की सुने किस तरह न्याय की मांग कर रही है। तो वहीं आरोपी महिला शिक्षिका को छोड़े जाने पर पुलिस पर भी सवाल खड़ा कर रही है। वहीं स्कूल के डायरेक्टर अजित विश्वास भी मानते है अगर कहीं भी इस तरह की बात होती है तो गलत है। लेकीन इस प्रकरण में जांच होनी चाहिए। इसके बाद दोषी पाए जाने पर करवाई होनी चाहिए।
इस बाबत पुलिस अधिक्षक उपेन्द्र नाथ वर्मा की माने तो मामला सामने आय है मुख्य आरोपी को जेल भेजा गया है बांकी आगे जांच चल रही है जो भी दोषी पाए जायेंगे उन पर करवाई की जायेगी।
Subscribe to my channel


