Breakingएक्सक्लूसिवबिहार
सहरसा बिहार गृह रक्षा वाहिनी में गृह रक्षकों में लीला कुमारी ने शारीरिक में हुआ सफल
बिहार गृह रक्षा वाहिनी में गृह रक्षकों में लीला कुमारी ने शारीरिक में हुआ सफल

ब्यूरो चीफ सुभाष राम सहरसा बिहार
सहरसा जिला के पतरघट प्रखंड पस्तपार पंचायत टोला ठाढी वार्ड नम्बर 05 के निवासी लीला कुमारी, पिता स्वर्गीय रामोतार सोनी
2011 के विज्ञापन निकाला गया था। इसी में उन्होंने सफलता लाई।
पूरे परिवार में खुशी एवं उल्लास की माहौल देखने को मिला। लीला कुमारी ने बताई जिस तरह हमने शिक्षा के प्रति जागरूक रहें उसी तरह हमारे नीचे से जो भी महिलाएं हैं। शिक्षा पर अग्रसर एवं अधिक ध्यान दें कोई अच्छे मंजिल पाया जाएगा और उन्होंने बताएं की महिला में पूरे जिला में हम प्रथम स्थान लाई हूं।
Subscribe to my channel
