फिरोजाबाद रणभेरी कमेटी के अध्यक्ष रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में दीपा चौराहे से टूंडला बचाओ पदयात्रा निकाली गई
रणभेरी कमेटी के अध्यक्ष रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में दीपा चौराहे से टूंडला बचाओ पदयात्रा निकाली गई

टूंडला फिरोजाबाद
रणभेरी कमेटी के अध्यक्ष रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में दीपा चौराहे से टूंडला बचाओ पदयात्रा निकाली गई रंजीत गुप्ता ने बताया है टूंडला टोल टैक्स टूंडला वासियों को ठगता आया है हमें फिरोजाबाद जाना हो डीएम साहब से मिलने तो डेढ़ सौ रुपए का टोल सीएमओ से मिलने जाना हो तो ₹ डेढ़ सौ का टोल मदावली जाना हो तो डेढ़ सौ रुपए का टोल टैक्स दे शादी मैं जाना हो डेड सो रुपए का टोल आखिर क्यों जबकि भाजपा के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी ने संसद में कहा था 10 किलोमीटर तक के दायरे में अगर व्यक्ति रहता है तो उससे टोल नहीं लिया जाएगा टूंडला टोल टैक्स क्यों लेरहा है इसी प्रकार 18% बिजली पर मीटर विद्युत विभाग ले रहा है वह भी गलत है विकास प्राधिकरण टूंडला की जनता को ठग रहा है वह भी गलत है इसीलिए हमने यह टूंडला बचाओ पद यात्रा निकाली है 29 जनवरी को एक विशाल पदयात्रा निकाली जाएगी आज की पदयात्रा टूंडला चौराहा होते हुए तहसील पर जाकर समाप्त हुई इस पदयात्रा में रंजीत गुप्ता चरन यादव जितेन सिंह बृजपाल सिंह परमार संतोष शर्मा विवेक शर्मा विवेक दुबे और अन्य साथी भी मौजूद रहे
फिरोजाबाद से अरविंद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट