पुलिस ने दो शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया
पुलिस ने दो शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया

*पुलिस ने दो शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया ।*
*सुभाष कुमार राम प्रखंड संवाददाता पतरघट सहरसा बिहार।*
पतरघट थाना पुलिस ने सोमवार को गुप्त सुचना के आधार पर देशी एवं बिदेशी शराब के साथ दो कारोबारी को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस ने गुप्त सुचना के आलोक में जम्हरा गोठ टोला निवाशी चितरंजन सिंह पिता नित्यानंद सिंह के घर पिछे से बिदेशी शराब बरामद किया है,जिसकी कुल मात्रा 05 लीटर 625 एमएल है।
वही दूसरा ब्यक्ति रतन कामती पिता स्व. लखन कामती जम्हरा पंचयात के वार्ड 08 निवाशी के घर के पिछे से एक बोरा मे देशी शराब की बरामद की है जिसकी कुल मात्रा 06 लीटर है
इस बावत थाना अध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने बताया की गुप्त सुचना के आलोक में दोनो जगह छापेमारी की गई, जहां दोनो जगह से देशी एवं बिदेशी शराब बरामद हुई दोनो कारोबारी जम्हरा पंचयात का रहने बाला है।
पकराए गये कारोबारी के उपर मधनिषेध अधिनियम के तहत के कार्यवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
Subscribe to my channel



