18 वर्ष की युवक ने फांसी के फंदे में अपना आत्म हत्या कर लिया
18 वर्ष की युवक ने फांसी के फंदे में अपना आत्म हत्या कर लिया
*18 वर्ष की युवक ने फांसी के फंदे में अपना आत्म हत्या कर लिया।*
*सुभाष कुमार राम प्रखंड संवाददाता पतरघट सहरसा बिहार*
सहरसा जिला के थाना सौर बाजार ओपी पतरघट के पंचायत पामा वार्ड नंबर 6 निवासी बिरेनदेव कामती कि पुत्र दिलचन कुमार उम्र 18 वर्ष सुबह लगभग 5 बजे गेहूं खेत वहियार के तरफ में गया था जो की मृतक के घर से 1 किलो मीटर पूरब था। जहां की ग्रामीणों ने दूर से देखा की जियल के पैर में फंदा से जुलता हुआ। युवक को फिर जब नजदिक से देखा तो युवक मर गया था। उनके घरवाले को सूचना दिया गाय। मृतक को परिजनों घर पर लाया। अब मामला यह पुलिस की अनुसंधान की है।
एक युवक ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के पिता दो शादी किया था। पत्नी के मरने के बाद दूसरा सादी में बिरेनदेव कामती को 5 बचे थे। मृतक छोटा था।
इस घटना की सूचना पतरघट ओपी अध्यक्ष अजय कुमार पासवान को दिया गया। मौके पर पहुंचे पंकज कुमार यादव, एवम मुंशी रवि कुमार के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर जानकारी प्राप्त किए। पुलिस अवर निरीक्षक पंकज कुमार यादव जहां पर फांसी के फंदा में लटका हुआ था। पुलिस उस स्थल पर भी पहुंचे थे । पश्चात शव को अपने कब्जे में लिया और शव के पास एक चौकीदार को भी रख दिया गया। और कागजी कार्रवाई करते हुए पोस्ट मार्टम के लिए सदर सहरसा भेजे जाने की बात कही। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया। लेकिन ग्रामीणों एवम प्रतिनिधि का कहना था कि शव का पोस्ट मार्टम नही होना चाहिए। परंतु कुछ ग्रामीण प्रतिनिधि पतरघट ओपी पहुंचे ओपी अध्यक्ष से भी बात किए। ओपी अध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने कहा कि शव का पोस्ट मार्टम कराना होगा।
पुलिस मामले की छान बीन में जुटी है।