टॉप 5 में शामिल 50 हजार का इनामी अपराधी ललन यादव चढा पुलिस के हत्थे
टॉप 5 में शामिल 50 हजार का इनामी अपराधी ललन यादव चढा पुलिस के हत्थे

*संवाददाता :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*स्टोरी :-* टॉप 5 में शामिल 50 हजार का इनामी अपराधी ललन यादव चढा पुलिस के हत्थे। पतरघट थाने का था वांटेड अपराधी। एसपी हिमांशु प्रेस वार्ता कर दी जानकारी।
*एंकर :-* बिहार के सहरसा जिले से खबर आ रही है जहां बीते कल टॉप 5 में शामिल 50 का इनामी अपराधी ललन यादव को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सुपौल जिले के पिपरा थानां क्षेत्र से किया गिरफ्तार।इस अपराधी का आपराधिक इतिहास भी रहा है इनपर लूट, हत्या,रंगदारी और आर्म्स एक्ट का भी मामला दर्ज था।यह अपराधी पतरघट थानां का वांटेड अपराधी था।आज गुरुवार को एसपी हिमांशु प्रेस वार्ता कर दी जानकारी।
प्रेस वार्ता के दोरान एसपी हिमांशु ने बताया कि अपराधी ललन यादव सहरसा जिले के पतरघट थानां का वांटेड अपराधी था। वो हमारे जिले में 50 हजार का इनामी अपराधी था और टॉप 5 शामिल था।हमलोग पहले से टीम बनाकर इसपर निगरानी रखना शुरू कर दिया था एवं इसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत थे।जैसे ही सूचना मिली इसके ठिकानों के बारे में तो एक स्पेशल टीम का गठन किया गया। हमारे साइबर डीएसपी अजित कुमार के नेतृत्व में टीम बनाया गया जिसमें पतरघट ओपी थानां अध्य्क्ष अजय पासवान और डीआईयू की टीम भी शामिल थे।ये लोग सुपौल जिले के पिपरा थानां क्षेत्र से अपराधी ललन यादव को गिरफ्तार किया।उन्होंने ये भी बताया कि इस अपराधी का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है।जिसमें आर्म्स एक्ट, 302, हत्या, 352,394,और रंगदारी के मामले सम्मिलित है।जो इस टीम में शामिल थे उनलोगों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।
Subscribe to my channel

