फिरोजाबाद चेकिंग के दौरान पुलिस ने तमंचा व बाइक सहित चोर को गिरफ्तार कर भेजा जेल
चेकिंग के दौरान पुलिस ने तमंचा व बाइक सहित चोर को गिरफ्तार कर भेजा जेल
टूंडला: चेकिंग के दौरान पुलिस ने तमंचा व बाइक सहित चोर को गिरफ्तार कर भेजा जेल
टूंडला। थाना नगला सिंघी पुलिस द्वारा देर रात्रि चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। उसी दौरान थाना नगला सिंघी क्षेत्र के गांव अजीत नगर में एक व्यक्ति संदिग्ध दिखाई देने पर पुलिस ने गिरफ्तार कर थाने लाई जिसके पास से एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस, एक चोरी की बाइक बरामद की है।
थाना नगला सिंघी प्रभारी सचिन कुमार के नेतृत्व में रविवार देर रात चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। उसी दौरान अजीत नगर के समीप एक व्यक्ति बाइक लेकर खड़ा हुआ था। पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो घबरा कर भागने लगा तभी पुलिस ने उसको घेराबंदी कर पकड़ लिया और थाने लेकर आई। पकड़े गए व्यक्ति के पास है एक चोरी की बाइक, एक तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम योगेंद्र पुत्र पप्पू उर्फ ओमप्रकाश निवासी गढ़ीथानी थाना नगला सिंघी बताया। जिसे पुलिस ने जेल भेज दिया है।
अरविंद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट आवाज इंडिया लाइव फिरोजाबाद