उपायुक्त ने की गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी को लेकर अबतक हुए कार्यों की समीक्षा
उपायुक्त ने की गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी को लेकर अबतक हुए कार्यों की समीक्षा

पाकुड़ से बिक्की भगत की रिपोर्ट


उपायुक्त ने की गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी को लेकर अबतक हुए कार्यों की समीक्षा
उपायुक्त ने तैयारी को लेकर अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
मुख्य कार्यक्रम स्थल व शहर में बेहतर साफ-सफाई रखने का दिया निर्देश
गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी को लेकर शनिवार को उपायुक्त श्री मृत्युंजय कुमार बरनवाल ने अधिकारियों के साथ बैठक कर अब तक हुए कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उपायुक्त ने तैयारी को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। *उपायुक्त ने मुख्य कार्यक्रम स्थल रानी ज्योर्तिमय स्टेडियम में बेहतर तरीके से साफ सफाई का निर्देश दिया। प्रशासक, नगर परिषद को नगर में सफाई अभियान चलाकर 25 जनवरी तक संपन्न कर लेने का निर्देश दिया। मुख्य समारोह स्थल रानी ज्योतिर्मयी स्टेडियम तक जाने वाली सड़कों एवं नालियों की सफाई, शहर के अंदर की नालियों की सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही। बैठक में प्रभात फेरी, मैराथन दौड़, विभिन्न सरकारी विभागों के द्वारा झांकी, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेलकूद का निर्णय लिया गया। जिसकी तैयारी को लेकर उपायुक्त ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। बैठक में 25 जनवरी को सुबह छह बजे से नौ बजे तक शहर में भारी वाहनों के आवागमन बंद करने का निर्देश दिया। साथ ही 26 जनवरी को सुबह छह बजे से अपराह्न तीन बजे तक शहर में भारी वाहनों के आवागमन अवरूद्ध करने की बात कही।
उपायुक्त ने सिविल सर्जन को गणतंत्र दिवस के दिन आयोजित होने वाले परेड के लिए 21, 22, 23 जनवरी को पूर्वाभ्यास के दिन एवं अंतिम अभ्यास 24 जनवरी को प्रशिक्षण के दौरान मैदान में एंबुलेंस एवं चिकित्सा दल की प्रतिनियुक्ति करते हुए किसी भी स्वास्थ्य इमरजेंसी के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया। वहीं गणतंत्र दिवस की संध्या के.के.एम कॉलेज पाकुड़ में आयोजित होने वाली सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
Subscribe to my channel


