Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव
उन्नाव जिलाधिकारी महोदय,उन्नाव द्वारा दिए गए निर्देशों

गुडिया रावत उन्नाव रिपोर्ट
जिलाधिकारी महोदय,उन्नाव द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन मेंआगामी दीपावली पर्व पर खाद्य एवं पेय पदार्थों मे मिलावट की रोकथाम के उद्देश्य से आज दिनांक 30-10-2021 को खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम द्वारा कृत प्रवर्तन कार्यवाही का विवरण निम्नवत है-, 1-लोकनगर उन्नाव से-मिश्रित दूध का एक नमूना 2- जुराखनखेड़ा,उन्नाव से-खोया का एक नमूना इसके अतिरिक्त टीम द्वारा मिलावट में संदेह के आधार पर कानपुर से आ रही गाड़ी से राइस ब्रायन आयल का नमूना नियमानुसार संग्रहित करते हुए लगभग 460 ली तेल भी सीज किया गया। रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जाएगी।
अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उन्नाव
Subscribe to my channel


