Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव
चित्रकूट राजापुर लूप लाइन चौराहा मैं लगा जाम पुलिस प्रशासन ने किया सराहनीय कार्य हटवाया जाम
राजापुर लूप लाइन चौराहा मैं लगा जाम पुलिस प्रशासन ने किया सराहनीय कार्य हटवाया जाम

चित्रकूट उत्तर प्रदेश न्यूज़
राजापुर लूप लाइन चौराहा मैं लगा जाम पुलिस प्रशासन ने किया सराहनीय कार्य हटवाया जाम
चित्रकूट जनपद के तहसील राजापुर अंतर्गत लूप लाइन चौराहा में लगा जाम संकट मोचन हनुमान मंदिर में चल रहा मेला मैं दूरदराज से आए हुए श्रद्धालु को आने जाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा प्रशासन मौके पर पहुंचकर हटवाया जाम चौराहे में बहुत कम जगह होने की वजह से आए दिन लगता है जाम चैनल के माध्यम से जिम्मेदारों से निवेदन लूप लाइन चौराहे का विकास होना चाहिए यहां पर ओवरब्रिज बनना चाहिए इस मौके पर पुलिस प्रशासन सम्मानित पत्रकार बंधु और युवा समाजसेवीयों का सहयोग रहा
मंडल प्रभारी गंगा प्रसाद करवरिया