थाना टूंडला पुलिस टीम के द्वारा किया गया सराहनीय कार्य रेलवे पार्क कंपनी बाग के पास से चोरी करने वाले चार अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
थाना टूंडला पुलिस टीम के द्वारा किया गया सराहनीय कार्य रेलवे पार्क कंपनी बाग के पास से चोरी करने वाले चार अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

*थाना टूंडला पुलिस टीम के द्वारा किया गया सराहनीय कार्य रेलवे पार्क कंपनी बाग के पास से चोरी करने वाले चार अभियुक्तों को किया गिरफ्तार*
पूरा मामला थाना टूंडला से जुड़ा हुआ है
आज दिनांक 7 1 2023 को क्षेत्र अधिकारी अवनेश कुमार सिंह के द्वारा किया गया सफल अनावरण इस अनावरण में थाना टूंडला पुलिस टीम के द्वारा रेलवे पार्क कंपनी बाग के पास से चोरी करने वाले चार अभियुक्त को किया गिरफ्तार इन शातिर अभियुक्तों के कब्जे से तीन तमंचा 315 बोर 8 जिंदा कारतूस 315 बोर दो चोरी किए हुए सिलेंडर आरो वॉटर फिल्टर तीन बोरी बाजार किया बरामद इन चारों अभियुक्तों को मुखवर की खास सूचना पर किया गया गिरफ्तार गिरफ्तार किए हुए अभियुक्तों के नाम इस प्रकार से हैं उमेश बाबू सोलंकी पुत्र बनी सिंह निवासी चूल्हावली थाना टूंडला जिला फिरोजाबाद अर्जुन बाल्मिक पुत्र स्वर्गीय दीस कुमार निवासी शीशिया पाडा बस स्टैंड के पास अलीगढ़ अजीत बघेल उर्फ बल्लू पुत्र स्वर्गीय राम सिंह निवासी जैन गली टूंडला जिला फिरोजाबाद राजीव पुत्र दलबीर सिंह निवासी बिहार भटपुरा थाना सैफई जिला इटावा इन चारों के साथ विभिन्न धाराओं के अंतर्गत कानूनी कार्रवाई करते हुए भेजा गया जेल
वाइट क्षेत्राधिकार अनिवेश कुमार सिंह
*जिला फिरोजाबाद से अरविंद कुमार श्रीव्तास्ता की रिपोर्ट*
Subscribe to my channel


