चित्रकूट : जिला उपाध्यक्ष रंजना बराती लाल पांडे ने ग्राम पंचायत कोपा में बैठक किया

चित्रकूट उत्तर प्रदेश न्यूज़
महासचिव उत्तर प्रदेश प्रभारी माननीय प्रियंका गांधी जी एवं प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जी के आवाहन पर मानिकपुर विधानसभा क्षेत्र के बियावल न्याय पंचायत के कोपा गांव में पहुंच कर न्याय पंचायत अध्यक्ष छेदीलाल निषाद के अध्यक्षता में ग्राम कमेटी का गठन किया गया जिसमें प्रकाश निषाद को ग्राम अध्यक्ष बनाया गया चंदन लाल को बूथ अध्यक्ष नियुक्त किया गया अशोक चौराहा से कोपा गांव जाते समय पूर्व प्रत्याशी रंजना बराती लाल पांडे ने देखा इस सड़क की हालत बहुत खराब है मौके पर मौजूद लोगों से वार्ता किया तो लोगों ने बताया यह रोड कई बार बन चुकी है लेकिन इसकी हालत बहुत खराब है इस सड़क में आए दिन लोग गिर जाते हैं और दुर्घटनाएं भी हो जाती हैं रंजना पांडे ने कहा यह तो एक रोड है पूरे जनपद की रोडो का बुरा हाल है चाहे जिस ओर चले जाइए कोपा रामनगर लालता रोड से राजापुर बांधी नहर से खजुरिया रोड क्षेत्र में रोडो का पूरा हाल है भाजपा सरकार का गड्ढा मुक्त करके देने का वादा ढकोसला साबित हो रहा है कांग्रेस नेत्री रंजना बराती लाल पांडे ने जिला प्रशासन से मांग की रोडो का निर्माण अति शीघ्र कराया जाए जिससे दुर्घटनाओं से बचा जा सके आम जनता को आने जाने की सुविधा मिल सके इस मौके पर रामपुर न्याय पंचायत अध्यक्ष विकास दुबे धर्मेंद्र वर्मा बद्री प्रसाद निषाद सुनील कुमार दुर्गा प्रसाद निषाद राजबली निषाद आदि ग्रामीण मौजूद रहे
मंडल प्रभारी गंगा प्रसाद करवरिया