एसटीएफ और अपराधियों में मुठभेड़। एक अपराधी इन काउंटर में जख्मी। जख्मी सदर अस्पताल में भर्ती।
एसटीएफ और अपराधियों में मुठभेड़। एक अपराधी इन काउंटर में जख्मी। जख्मी सदर अस्पताल में भर्ती।

*स्टोरी :-* एसटीएफ और अपराधियों में मुठभेड़। एक अपराधी इन काउंटर में जख्मी। जख्मी सदर अस्पताल में भर्ती।
*एंकर :-* बिहार के सहरसा जिले से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है जहां आज18 अगस्त शुक्रवार को पुलिस और गाजा तस्कर के बीच सहरसा जिले के बनगांव के पास मुठभेड़ हुआ जिसमे एक गाजा तस्कर गोली लगने से जख्मी हो गया।तो वहीं तीन गाजा तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया।कुल चार तस्कर गिरफ्तार हुए और उसी के निशानदेही पर 5 और लोगों की गिरफ्तारी की गई।।जख्मी सदर अस्पताल में भर्ती।जख्मी को हांथ में लगी है गोली।वहीं पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी।
जख्मी गाजा तस्कर का नाम साम्राज्य देवना और पिता का नाम संजय देवना है जो त्रिपुरा राज्य सिपाही जिला के कदमचुरा थानां अंतर्गत भेलवा चक का रहने वाला बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार एक बिना नंबर की कार और दूसरे एक आसाम नंबर की कार पर सवार होकर गाजा तस्कर सहरसा की ओर आ रहा था ।जिले के बनगांव चौक पर पुलिस गाड़ी को रोकने का इशारा किया।लेकिन गाजा तस्कर कार रोकने के बजाय पुलिस पर फायरिंग कर दिया।वहीं पुलिस जबाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग किया।जिसमें एक तस्कर को बांह में लग गयी।पुलिस फ़ौरन उक्त जख्मी तस्कर को जख्मी हालत में सदर अस्पताल में करवाया भर्ती।जहां जख्मी इलाजरत है।
वहीं जख्मी साम्राज्य देवना की माने तो वह अपने भाई रूपेण के साथ सहरसा आया था और देवघर जा रहा था।उसके साथ में एक अन्य गाड़ी थी जिसपर दो लोग सवार थे जिसे वह नहीं जानता था।
वहीं सहरसा एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने टेलीफोनिक वार्ता के दौरान बताया कि आज बनगांव चौक के पास गाजा तस्कर और पुलिस में मुठभेड़ हुआ।जिसमें एक तस्कर गोली लगने से जख्मी हो गया।।जख्मी सदर अस्पताल में भर्ती है।उन्होंने ये भी बताया कि मुठभेड़ के दौरान 4 तस्करों की गिरफ्तारी की गई है और गिरफ्तार तस्करों के निशानदेही पर 5 और लोगों की गिरफ्तारी की गई है।गिरफ्तार तस्कर के पास से दो चार चक्का वाहन,1 क्विंटल गांजा,और हथियार बरामद किया गया है।
Subscribe to my channel



