बकरी चराने के विवाद को लेकर 42 वर्षीय व्यक्ति की कुल्हाड़ी से मारकर की हत्या
बकरी चराने के विवाद को लेकर 42 वर्षीय व्यक्ति की कुल्हाड़ी से मारकर की हत्या

*संवाददाता :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*स्टोरी :-* बकरी चराने के विवाद को लेकर 42 वर्षीय व्यक्ति की कुल्हाड़ी से मारकर की हत्या। हत्यारा हुआ गिरफ्तार। डीएसपी एज़ाज़ हाफिज मनी ने दी जानकारी।
*एंकर :-* बिहार के सहरसा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ आज सोमवार को दोपहर में बकरी चराने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ।विवाद इतनी ज्यादा बढ़ गयी कि दूसरे पक्ष के लोग कुल्हाड़ी से गर्दन पर वार कर 42 वर्षीय व्यक्ति की हत्या कर डाली।हत्या की ख़बर सुनते ही इलाके में सनसनी फैल गयी।वहीं पुलिस त्वरित इस मामले में कार्रवाई करते हुए हत्या आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।घटना सहरसा जिले के महिषी थानां अंतर्गत महिषी गांव का बताया जा रहा है।
जानकारी हो कि मृतक का नाम चौठी कुमार है जिसकी उम्र तकरीबन 42 वर्ष है और महिषी थानां क्षेत्र अंतर्गत महिषी गांव का रहने वाला बताया जा रहा है।वहीं इस घटना को लेकर मृतक के भाई ने बताया कि मेरी भावी बकरी लेकर जा रही थी भूषण झा के दुकान तरफ।उसी दौरान मोहन चैधरी से बहस होने लगी।बहस होते देख मेरा भाई चौठी साह बोला चलो बहस मत करो।ज्योही मेरा भाई भावी को लेकर उसके दुकान से आगे बढ़ा उसी दौरान भूषण झा अपने दुकान से कुल्हाड़ी निकाला और गर्दन पर मारकर हत्या कर दिया।
वहीं इस मामले को लेकर डीएसपी एज़ाज़ हाफिज मनी ने बताया कि महिषी थानां अंतर्गत एक हत्या का मामला सामने आया है ।अनुसंधान के क्रम में बतायी जा रहा है बच्चों के बीच झगड़ा होने के कारण इसकी हत्या कर दी गयी है। हत्या करने वाले अभियुक्त और उनके साथ में जो थे सहभागिता को गिरफ्तार कर लिया गया है।उन्होंने ये भी बताया कि परिजनों के द्वारा बताया गया है कि कुल्हाड़ी से गर्दन पर मारकर हत्या कर दिया है।पुलिस अनुसंधान कर रही है।
Subscribe to my channel


