गढवा पिपरडीह गांव स्थित ब्यूटी स्वंय सहायता समूह द्वारा राशन में गड़बड़ी से नाराज लाभुकों ने डीएसओ व एमओ से की शिकायत

झारखंड गढ़वा से दयानंद यादव की रिपोर्ट
कांडी प्रखंड अंतर्गत पिपरडीह गांव के ब्यूटी स्वंय सहायता समूह द्वारा लागातार राशन व किराशन तेल की हेराफेरी करने से नाराज दर्जनों लाभुकों ने जमकर हंगामा किया।
लाभुक संगीता देवी,सुनिता देवी,सरोजा देवी,संगीता देवी,जगनी देवी,मंजू देवी, अनिता देवी,बबीता देवी,प्रेमा देवी,उर्मिला देवी,सनकुंवर देवी,बिपती देवी,फूला देवी,शीला देवी,कलवरती देवी व अनिता देवी सहित दर्जनों लाभुकों ने बताया कि ब्यूटी स्वंय सहायता समूह के डीलर के पति राजू राम द्वारा दिसंबर माह का राशन देकर राशन कार्ड पर जनवरी माह का भी भर दिया गया है।
लाभुकों ने बताया कि डीलर द्वारा कभी भी नियमित राशन नहीं दिया जाता है।
लाभुक जब कभी राशन मागने जाते हैं तो उनके साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है।
राजू राम धमकी भरे लहजे में कहते हैं कि जहां जाना है जाओ।कोई मेरा कुछ नही बिगाड़ सकता।
बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए उपरोक्त लाभुकों ने बताया कि डीलर द्वारा 2021ई.में सिर्फ एक बार जुलाई में दो किलो नमक 20 रुपये लेकर दिया गया था।जबकि सितंबर माह में एक लीटर किरासन तेल 70 रुपये लेकर दिया गया था।
डीलर की शिकायत क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी,डीएसओ गढ़वा व बीडीओ सह एमओ कांडी से की गई।किंतु अबतक कोई कारवाई नहीं होने से डीलर व उसके पति राजू राम का मनोबल बढ़ता जा रहा है।
लाभुकों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि यदि डीलर पर जल्द कारवाई नहीं हुई तो वे लोग इसकी शिकायत डीसी से करेंगे।
लाभुकों ने पदाधिकारियों से आग्रह करते हुए कहा कि वे ब्यूटी स्वंय सहायता समूह के पीडीएस दुकान से अपना राशन कार्ड ट्रांसफर कराकर पिपरडीह गांव के बिजय पांडेय के दुकान में टैग कराना चाहते हैं।
इस संबंध में पूछे जाने पर बीडीओ सह एमओ ने कहा कि लाभुक आवेदन दें वे जहां चाहते हैं उसी दुकान से उन्हें टैग कर दिया जाएगा।
इधर इस संबंध में डीलर के पति राजू राम ने बताया कि राशन वितरण में देरी हो गई है।जल्द ही सभी लाभुकों के बीच राशन का वितरण किया जाएगा।
Subscribe to my channel



