Breakingएक्सक्लूसिवबिहार

बिहार में जनसंख्या विस्फोट कोई सड़क…स्कूल खाली नहीं

बिहार में जनसंख्या विस्फोट कोई सड़क...स्कूल खाली नहीं

Spread the love
unnamed

*संवाददाता :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।

*स्टोरी :-* बिहार में जनसंख्या विस्फोट, कोई सड़क…स्कूल खाली नहीं। BJP विधायक नीरज कुमार बबलू बोले- इससे संबंधित कानून लाएं, ताकि राज्य का हो सके विकास।

*एंकर :-* बिहार के सहरसा में आज सोमवार को पूर्व मंत्री सह छातापुर विधानसभा के बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू नयाबाजार स्थित अपने निज आवास पर पटना जाने के दौरान मीडिया से वार्तालाप किया ।जहाँ उन्होंने मुख्यमंत्री पर विशेष राज्य की दर्जा की मांग को लेकर जमकर बरसे।
पूर्व मंत्री सह बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू ने कहा कि मुख्यमंत्री जी का उम्र हो गया है ये तो सब देख रहा है।उम्र का असर कुछ ज्यादा ही दिखने लगा है।काहे की मेमोरी उनका पूरी तरह लॉस हो गया है वो भूल जाते हैं हम कब क्या कहाँ और किया डिमांड करना चाहिए क्या नहीं करना चाहिए।जब जब वो N.D.A में रहते हैं तब वो विशेष राज्य का दर्जा की मांग नहीं करते है उस समय ये भूल जाते है।अभी इंडिया गठबंधन में चले गए हैं उसमें जाने के बाद इनको विशेष राज्य की दर्जा नजर आता है,तरह तरह का चीज नजर आता है, जातीय जनगणना नजर आता है,।
उन्होंने ये भी कहा कि उनको ये क्यों नहीं नजर नहीं आता है यहां पर जनसंखया जो विस्फोट हुआ है उसका कानून लाएं जनसंख्यां नियंत्रण कानून लाएं ताकि राज्य में जनसंख्यां कंट्रोल हो ।और जो भी विकास का काम हो रहा है वो जनता को फायदा मिले।यहां जनसंख्यां विस्फोट हो रहा है लोग पर लोग चढ़ रहे हैं कहीं कोई सड़क खाली नहीं है ,स्कूल खाली नहीं है,कहीं कोई अस्पताल खाली नहीं है।लोग आखिर जाए तो जाय कहाँ।इन चीजों पर मुख्यमंत्री को फोकस करना चाहिए तो मांगते हैं विशेष राज्य का दर्जा।N.D.A गठबंधन में रहते हैं तो काहे भूल जाते है।मेमोरी उनका पूरी तरह से लॉस हो गया है।अब उनको सबसे पहला काम करे जनसख्यां नियंत्रण राज्य में बनाये और जनसंख्या को नियंत्रित करे यही सबसे बेहतर काम होगा।

No Slide Found In Slider.
anupam

Related Articles

Back to top button
आवाज इंडिया लाइव से जुड़ने के लिए संपर्क करें आप हमें फेसबुक टि्वटर व्हाट्सएप पर भी मैसेज कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है +91 82997 52099
All Rights Reserved @ 2022. Aawaj india live.com