आगरा: *शुद्ध वायु और जल संचय का माध्यम वृक्ष*


आगरा/एत्मादपुर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैं भाजपा सभासद माधवेंद्र नाथ सिंह माधव भईया ने 1 दर्जन से अधिक पौधे लगाए और बताया कि शुद्ध वायु और जल संचय का माध्यम वृक्ष हैं, वनों का संरक्षण एवं संवर्धन हम सबकी की प्राथमिकता है।सभी मित्रो से अपील है कि पौधरोपण कर अपने गांव नगर जिला व पूरे उत्तर प्रदेश को हरा-भरा बनाने में सहयोगी बनें आज ‘वृक्षारोपण जन आन्दोलन’ के तहत शुद्ध वायु और जल संचय का माध्यम वृक्ष हैं, वनों का संरक्षण एवं संवर्धन हम सबकी की प्राथमिकता है। आज ‘वृक्षारोपण जन आन्दोलन’ के तहत डॉक्टर अमितांशु नारायण के जन्मदिन के शुभअवसर पर सामूहिक स्वास्थ्य केंद्र एत्मादपुर आगरा से मिशन वृक्षारोपण 2021 का शुभारंभ इस दौरान डॉक्टर अमितांशु नारायण,संजय उपाध्याय,महेश बघेल,संदीप सिंह,राजेश्वर सिंह,कुलदीप राघव,योगेंद्र सोलंकी उर्फ योगी भैया,प्रथम सोलंकी आदि लोग मौजूद रहे ।
*आवाज इंडिया लाइव फिरोजाबाद से अरविंद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट*
Subscribe to my channel


