
चित्रकूट। श्री करुणा निधि सेवा ट्रस्ट अनंत विभूषित श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर जोतहरी आश्रम चित्रकूट मध्य प्रदेश -सतना काऔर भक्ति के साथ मनाया गया द्वारा अखंड अनंत वर्षीय श्री सीताराम कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर श्री श्री 108 श्री चतुर्भुज दास महात्यागी द्वारा अनुष्ठान पूजा का कार्यक्रम हुआ और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया । इस्लामी अनुष्ठान में दूर दराज से आए हजारों भक्तों ने भगवान की पूजा अर्चना की भगवान को भोग लगाने के बाद आयोजित भंडारे में हजारों की संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया । आश्रम के महंत चतुर्भुज दास जी महाराज द्वारा सभी भक्तों व साधु संतों को प्रसाद वितरण किया गया । पूरे आश्रम को फूलों से आकर्षक ढंग से सजाया गया था , सभी भक्तों ने पूरी भाव भक्ति के साथ इस अनुष्ठान में भाग लिया और पुण्य लाभ अर्जित किया। जंगल में मंगल देख सभी भक्त प्रफुल्लित नजर आए, भक्तों का कहना है कि यह स्थान मंदाकिनी तट पर प्राकृतिक सुंदरता के बीच स्थित है अपनी प्राकृतिक सुंदरता की बदौलत तीर्थ यात्रियों को यह स्थान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है, यदि शासन प्रशासन पर्यटन की दृष्टि से यहां संसाधन विकसित कर दे तो यह स्थान पर्यटन के लिए भी मुफीद साबित हो सकता है । बता दें कि श्री करुणा निधि सेवा ट्रस्ट द्वारा 2015 से नित्य रोजाना श्री सीताराम संकीर्तन का आयोजन किया जा रहा है, इस आयोजन में कई गांव के लोग अपनी सहभागिता कर रहे हैं । आश्रम के संचालक श्री चतुर्भुज दास महाराज जी महाराज द्वारा बताया गया कि इस संकीर्तन में 30 से अधिक गांवों का सहयोग प्राप्त होता है जो समय-समय पर अपनी टोली बनाकर इस रामनाम संकीर्तन का आयोजन करते रहते हैं । भंडारे में अनेक साधु संतों का भी सहयोग प्राप्त हो रहा है।
Subscribe to my channel



