चिनिया रोड गढ़वा में एलआईसी बीमा सहायता केंद्र का उद्घाटन किया गया
चिनिया रोड गढ़वा में एलआईसी बीमा सहायता केंद्र का उद्घाटन किया गया

चिनिया रोड गढ़वा में एलआईसी बीमा सहायता केंद्र का उद्घाटन किया गया
संवाददाता दयानंद यादव की रिपोर्ट
*21 नवंबर दिन मंगलवार को नहर चौक चिनियां रोड गढ़वा में वरिष्ठ बीमा सलाहकार अजय प्रसाद यादव जी का एलआईसी बीमा सहायता केंद्र का उद्घाटन वरीय शाखा प्रबंधक श्री पवन भेंगरा के द्वारा किया गया इस मौके पर लियाफी गढ़वा शाखा के अध्यक्ष शैलेश नंदन सिंहा, कोषाध्यक्ष नंदलाल प्रसाद,वीरेंद्र प्रसाद यादव, लियाफी के इसी मेंबर राम बहादुर साह उपकोषाध्यक्ष अनिल कुमार, उपाध्यक्ष संदीप कुमार, राकेश शुक्ला, प्रांतीय यादव महासभा के सचिव कन्हाई यादव,जिला अध्यक्ष कृष्ण प्रसाद यादव, श्यामदेव यादव, बालमुकुंद यादव विष्णुदेव यादव, गोपाल यादव(मुखिया) , सुरेंद्र भारती, अशोक यादव, अजय चौबे, फिरोज अंसारी, अमलेश्वर दुबे, सोनू यादव, सुनील यादव, उमाकांत यादव, बीपेंद्र शर्मा, राजू कुमार,विमलेश यादव, कुमार पियूष, सुजीत यादव, प्रमुख यादव, नागेंद्र सिंह सूर्य प्रकाश यादव, मंदीप पासवान, अभय पासवान, छोटेलाल यादव, अजीत कुमार सहित काफी लोग उपस्थित थे* 👆
Subscribe to my channel


