शशि यादव शिक्षक के मूर्ति का हुआ अनावरण
शशि यादव शिक्षक के मूर्ति का हुआ अनावरण
*संवाददाता :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*स्टोरी :-* शशि यादव शिक्षक के मूर्ति का हुआ अनावरण। सांसद दिनेश चंद्र यादव ने मूर्ति का किया अनावरण। अनावरण कार्यक्रम में सैकड़ों ग्रामीण थे मौजूद।
*एंकर :-* सहरसा जिले के बिहरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत औकाही पंचायत के दुम्मा गाँव में रविवार को मधेपुरा लोकसभा के सांसद दिनेश चंद्र यादव ने शिक्षक शशि यादव के मूर्ति का अनावरण किया। इस अनावरण कार्यक्रम में जदयू के अमर यादव, राजद के उपेन्द्र यादव, जाप नेता रंजन यादव, सुशील यादव सहित सैकड़ों ग्रामीण थे मौजूद।जानकारी के अनुसार शिक्षक शशि यादव की विगत वर्ष पुलिस वाहन पर से गिरने के बाद मौत हो गयी थी। हालांकि परिजनों ने पुलिस पर हत्या का लगाया था आरोप।
अनावरण कार्यक्रम में शामिल सांसद दिनेश चंद्र यादव ने बताया कि महेश्वरी यादव अवकाश प्राप्त शिक्षक हैं और समाजसेवी प्रतिष्ठित व्यक्ति है। महेश्वरी बाबु के पुत्र शशि शेखर यादव एक युवा और समाजसेवी लड़का था उनके खड़ा होने पर उनके पीछे हजारों के तादात में नोजवान खड़ा हो जाता था। सांसद ने बताया कि शिक्षक शशि शेखर यादव की हत्या पुलिस द्वारा कर कर दी गयी लेकिन उनके हत्या की जांच अब भी जारी है और उनका अबतक निदान नही निकला है। एक वर्ष बीत जाने के बाद उनके बरसी पर उनके प्रतिमा का अनावरण किया जाना था और उसी को लेकर में आया था।
वहीं शशि शेखर यादव के पिता ने बताया कि वे अल्पआयु में शिक्षक के अलावे काफी लोकप्रिय थे। उन्होंने बताया उनको चाहने वाले सहरसा , सुपौल , मधेपुरा , खगड़िया एवं दरभंगा में हजारों युवा चाहने वाले थे। शशि के पिता ने बताया कि उनके हत्या की मामले को लेकर कई जगह मैंने अपना फरियाद लगाया है और जनप्रतिनिधियों से मेरा आग्रह है कि उसके हत्या की जांच करवाया जाए। उनके तस्वीर देख कर अब भी यही उम्मीद रहेगी कि वो मांग कर रहे हैं मुझे न्याय मिले और उनके हत्या की जांच के बाद ही उनके आत्मा को शांति मिलेगी। शशि शेखर यादव के मूर्ति अनावरण में सांसद दिनेश चंद्र यादव सहित कई जनप्रतिनिधि , युवा , समाजसेवी आदि मौजूद थे।