फतेहाबाद राष्ट्रीय युवा दिवस पर बच्चों ने बिखेरे रंग, प्रतियोगिता में शामिल हुए सैकड़ों बच्चे
राष्ट्रीय युवा दिवस पर बच्चों ने बिखेरे रंग, प्रतियोगिता में शामिल हुए सैकड़ों बच्चे

ब्रेकिंग न्यूज़
फतेहाबाद आगरा
राष्ट्रीय युवा दिवस पर बच्चों ने बिखेरे रंग,
प्रतियोगिता में शामिल हुए सैकड़ों बच्चे
फतेहाबाद गुरुवार को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर फतेहाबाद के कान्हा वन गार्डन में एक विद्यालय द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में बच्चों ने पेंटिंग प्रतियोगिता में रंग बिखेरे तथा सैकड़ों की संख्या में बच्चे प्रतियोगिता में शामिल हुए। इस दौरान विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर फतेहाबाद के काना वन गार्डन में इंटरनेशनल स्कूल आगरा द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया।जिनमें पेंटिंग प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस कंपटीशन, कप केसेल, ट्राई नॉट बांधना, क्विज, नींबू रेस शामिल रहे ।फतेहाबाद क्षेत्र के बड़ी संख्या में बच्चों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया तथा बच्चों को चॉकलेट भी बांटी गई।इस दौरान देवाशीष दत्ता ,आलोक बछरवार,गौरव गुप्ता पूर्व सभासद सोनू गुप्ता मनोज गुप्ता पीयूष गुप्ता समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।
फिरोजाबाद से अरविंद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
Subscribe to my channel


