बिजली तार की चपेट में आने से 14 वर्षिय बालक की हुई मौत
बिजली तार की चपेट में आने से 14 वर्षिय बालक की हुई मौत

लोकेशन :- सहरसा
संवाददाता :- विकास कुमार 8877760777।
बिजली तार की चपेट में आने से 14 वर्षिय बालक की हुई मौत। परिवार में मचा कोहराम। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजकर जुटी जाँच में।
सहरसा जिले से ख़बर निकल कर सामने आ रही है जहां आज शनिवार को 14 वर्षिय बालक खेलने के दौरान बिजली की तार की चपेट में आ गया जिससे बालक की करेंट लगने से मौत हो गयी।मौत की ख़बर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया।घटना चिरैया थानां क्षेत्र के तटबंध के अंदर रेहरवा गांव वार्ड नं 3 की बतायी जा रही है।वहीं सूचना मिलते ही पुलिस बालक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई।
जानकारी के अनुसार मृत बालक की पहचान रणवीर चौधरी के पुत्र सोनू कुमार के रूप में हुई है जिसकी उम्र तकरीबन 14 वर्ष है और साहरस जिले के चिरैया थानां क्षेत्र के रेहरवा गांव वार्ड नं 3 का रहने वाला बताया जा रहा है।वहीं इस घटना को लेकर मृत बालक के चाचा जलसिंह चौधरी ने बताया की बच्चा खेल रहा था और बिजली के पोल पर तार लटका हुआ था उसी दौरान बच्चा का हांथ तार में सट गया जिससे बच्चे को करेंट लग गया और वहीं पर बच्चे की मौत हो गईं।बार बार बिजली काटने को लेकर फोन करते रहे लेकिन बिजली विभाग के कर्मी बिजली नहीं काटा।अभी हम लोग पोस्टमार्टम करवाने सदर अस्पताल आये हैं।
Subscribe to my channel


