Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव
नही रुक रहा दबंगों की दबंगई का कहर
नही रुक रहा दबंगों की दबंगई का कहर

नही रुक रहा दबंगों की दबंगई का कहर रेडीमेड दुकानदार से कपड़ा खरीदने पर पैसे मांगने पर दुकानदार को पीटा दुकानदार हुआ घर मे कैद तो तमंचा लहराया दरवाजे में मारी लाते पुलिस ने मामूली धाराओं में की रिपोर्ट दर्ज तमंचा लहराने का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद
फिरोजाबाद जिले के थानां मक्खनपुर के कस्वा मक्खनपुर सरकारी स्कूल के पास रेडीमेड दुकानदार रवी कुमार से एक दबंग उधार कपड़े ले गया जब पैसे मांगे तो दबंग आक्रोशित हो गया और दुकानदार से मारपीट कर दी दुकानदार डर से घर मे छिप गया तो दबंग तमंचा लेकर दरवाजे में लाते मारने लगा और तमंचा लहरा कर धमकी दी पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी लेकिन थाना मक्खनपुर पुलिस ने मामूली धारा में रिपोर्ट दर्ज कर इति श्री कर दी
जिला फिरोजाबाद से अरविंद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
Subscribe to my channel



