फर्जीवाड़ा कर बासडीह की जमीन करवाया रजिस्ट्री।
फर्जीवाड़ा कर बासडीह की जमीन करवाया रजिस्ट्री।

फर्जीवाड़ा कर बासडीह की जमीन करवाया रजिस्ट्री।
ब्यूरो चीफ सुभाष जी सहरसा बिहार
(सहरसा)प्रखंड क्षेत्र के अमरपुर पंचायत के वार्ड नंबर 8 में फर्जीवारा कर दो परिवारों की बासडीह की जमीन रजिस्ट्री कराने का मामला सामने आया है।इस मामले में सोनबरसा कचहरी थाना क्षेत्र के अमरपुर निवासी गौड़ी बढ़ई ने थाना में आवेदन देकर गांव के ही रामदेव सिंह और उनके पुत्र बिट्टू कुमार से अपना और अपने परिवार के सदस्यों पर जान माल की सुरक्षा के लिए थाना में आवेदन देकर कार्रवाई का मांग किया है।थाना में दिये आवेदन में गौड़ी बढ़ई सहित अन्य ने कहा है कि पिछले 2 मई को हमारे बुढ़े पिता योगेन्द्र बढ़ई को गांव के ही रामदेव सिंह ईलाज कराने के बहाने सहरसा ले जा कर हमारे बासडीह की जमीन को वृद्धजन पिता को बहला फुसलाकर कर रजिस्ट्री करा लिया है।जिसकी जानकारी मिलने पर स्थानीय न्यायालय में अधिकार वाद के तहत मामला दर्ज कराया है।जबकि उक्त जमीन में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दो परिवारों का चार घर भी बना हुआ है।जिसमें सभी परिवार रह रहे हैं।फिर भी रामदेव सिंह और बिट्टू कुमार द्वारा अन्य अज्ञात अपराधियों के साथ कुछ दिनों से देर रात को हमारे घर का चक्कर लगाते रहते है।और पुछने पर जल्द घर सहित जमीन खाली करने का धमकी देते हैं।नहीं तो अंजाम भुगतने को तैयार रहने की बात कहते हैं।जमीन लिखाने के बाद कुछ दिन के पिता मेरे पिता की चिंता से उनका मृत्यु हो चुका है।बार-बार धमकी देता है जमीन नहीं खाली करोगे तो घर में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा देंगे और सभी परिवार को उसी आग में जिंदा जला देंगे।
Subscribe to my channel



