फिरोजाबाद सतेन्द्र धाकरे पुनः बने प्रेस क्लब टूंडला के अध्यक्ष
सतेन्द्र धाकरे पुनः बने प्रेस क्लब टूंडला के अध्यक्ष

टूंडला फिरोजाबाद
सतेन्द्र धाकरे पुनः बने प्रेस क्लब टूंडला के अध्यक्ष
टूंडला। नगर की मीडियाकर्मियों की एक बैठक में सतेन्द्र धाकरे को एक बार पुनः प्रेस क्लब का निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिया गया। इसके साथ ही हेमंत उपाध्याय को सचिव व पुनीत रावत को कोषाध्यक्ष चुना गया। सभी पदाधिकारियांे का फूल मालाआंे से स्वागत किया गया।
इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष सतेन्द्र धाकरे ने कहा कि वर्तमान समय में मीडिया के सामने बड़ी चुनौतियां हैं। इसलिये सभी मीडियाकर्मियांे को पूरी सजगता के साथ पत्रकारिता करनी होगी। उन्होंने यह भी बताया कि अतिशीध्र ही क्लब की कमेटी का विस्तार कर लिया जायेगा। जिसमें सभी पत्रकारों को उचित सम्मानित पद पर मनोनीत किया जायेगा। नव मनोनीत सचिव हेमंत उपाध्याय ने कहा कि काफी समय से प्रेस क्लब निंदा की स्थिति में था कारण कुछ भी रहे हों लेकिन अब क्लब पूरी गति से अपना कार्य करेगा। हमारा उददेश्य सभी को साथ लेकर चलना होगा।
इस अवसर पर राम राहुल, किशन चंद्र, हरीश गौड़, राकेश गौतम, अनिल शर्मा, रामपाल सिंह, विमल किशोर, राजीव गौतम, हितेन्द्र यादव, एमपी सिंह, किशोर चैधरी, शशीकांत गुप्ता, शनी शेख, नारायण शास्त्री, श्याम सुंदर पाठक, सीपी रावत, अरविंद कुमार श्रीवास्तव, लाल सिंह आदि उपस्थित रहे।
फोटो टूंडला-1 नव निर्वाचित प्रेस क्लब अध्यक्ष सतेन्द्र धाकरे व सचिव हेमंत उपाध्याय से स्वागत करते क्लब के सदस्य
फिरोजाबाद से अरविंद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
Subscribe to my channel


