Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव
ग्राम पंचायत जाटऊ के नगला रामकुवर मेंबीएलओ द्वारावोट बढ़ाने का काम किया जा रहा है
ग्राम पंचायत जाटऊ के नगला रामकुवर मेंबीएलओ द्वारावोट बढ़ाने का काम किया जा रहा है

जिला फिरोजाबाद
ग्राम पंचायत जाटऊ के नगला रामकुवर मेंबीएलओ द्वारावोट बढ़ाने का काम किया जा रहा हैजिसकी देखरेखपंचायत के प्रधानडॉक्टर बारेलाल आनंद कर रहे हैं इस संबंध मेंउन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत में जो युवक और युवतियां 18 साल की उम्र पूरी कर चुके हैं उन सभी के वोट बनाने का काम किया जा रहा है साथ ही साथ जो लोग पंचायत में मृत्यु हो गए हैं उनके वोटो को कटवाने का काम भी किया जा रहा है उन्होंने ग्रामीण जनता से अपील की कि जो लोग18 साल की उम्र को पार कर चुके हैं वह सभी लोग अपने वोट बनवाएं जिससे वे चुनाव में मताधिकार का प्रयोग कर सके
जिला फिरोजाबाद से अरविंद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
Subscribe to my channel



