Breakingएक्सक्लूसिवबिहार

राजेश हंसदा के हत्यारे को जल्द गिरफ्तार करने को लेकर सहरसा माकपा जिला कमिटी मैं निकला आक्रोश मार्च

राजेश हंसदा के हत्यारे को जल्द गिरफ्तार करने को लेकर सहरसा माकपा जिला कमिटी मैं निकला आक्रोश मार्च

Spread the love

*संवाददाता :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।

*स्टोरी :-* राजेश हंसदा के हत्यारे को जल्द गिरफ्तार करने को लेकर सहरसा माकपा जिला कमिटी मैं निकला आक्रोश मार्च।

*एंकर :-* मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य व्यापी आवाहन पर 01 नवंबर को सहरसा माकपा जिला कमिटी के नेतृत्व में पार्टी कार्यालय शारदा नगर से आक्रोश मार्च, चांदनी चौक कपड़ा पट्टी, शंकर चौक, डीबी रोड होते थाना चौक पर मधेपुरा पुलिस प्रशासन का पुतला फूंक कर जताया विरोध। वक्ताओं ने कहा विगत दिनों 23 अक्टूबर 2023 को साम सात बजे मधेपुरा जिला के मुरलीगंज प्रखंड के नया नगर रजनी वार्ड नं 17 निवासी मुरलीगंज माकपा अंचल मंत्री राजेश हंसदा अपने दुकान पर पत्नी के साथ में थें उसी क्रम में का. राजेश हंसदा को भूमाफिया गठजोड़ ने पत्नी के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई। चुकी नया नगर रजनी गांव में करीब 250 एकड़ जमीन आदिवासी महादलित परिवार को बटेईदारी पर्चा मिला हुआ है जिस पर बटेदार आजतक दखल कब्जा किए हुए हैं कामरेड राजेश हंसदा के हत्यारों को मधेपुरा पुलिस प्रशासन के पकड़ से बाहर हैं क्योंकि हत्यारों को सत्ता धारी राजनीति दल का संरक्षण प्राप्त हैं सरकार जातीय जनगणना कर अपना पिठ थपथपा रही हैं और नारा देती है जिसकी जितनी संख्या भारी देश की सत्ता और संपत्ति में उतना उसकी हिस्सेदारी जबकि कम्युनिस्ट पार्टी जन्मकाल से ही संघर्ष चला रही है हजारों हजार एकड़ जमीन बटेदारी आन्दोलन चलाकर गरीबों का दखल कब्जा करवाया जो जमीन को जोते बोए वो जमीन के मालिक हैं इसी कड़ी को मुरलीगंज थाना के रजनी गांव में जमीन पर बटेदारी 50-60 बरसों से बटेदारी चला रहे हैं बिहार सरकार बटेदारो को बेदखल करने कि साजिश रचने वाले को पूर्व जोर मदद कर रही हैं अगर सरकार के सही सही भूमी सुधार कानून लागू करना होता तो डीबंधु उपाध्याय आयोग का रिपोर्ट आज धुल नहीं फाकता उस इलाके के सफेद पोश नव धनाढ्य भू माफिया अपराधियों का नजर जमीन को कब्जा करने का पूर्व से ही है 1985 में शहीद कामरेड राजेश हंसदा के पिता बाबूलाल मरांडी एवं मंगल टुडू,1999 में कपलेश्व दास की हत्या की गई हैं सरकार एवं जिला प्रशासन की उदासीनता एवं लापरवाही के चलते वहां एक पर एक हत्या हो रही है प्रशासनिक के मिली भगत से पूरे जिला में अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है कि आए दिन मधेपुरा में कई हत्या हुई हैं राजेश हंसदा हत्याकांड के नाम जद अभियुक्तों कि जल्द गिरफ्तारी करने एवं पीड़ित परिवार को 20 लाख मुआवजा और एक सरकारी नौकरी एवं परिवार को सुरक्षा मुहैया कराया जय न्याय दिलाने की मांग एक स्वर से किया। वहीं मधुबनी खेत मजदूर यूनियन के नेता का. शशि भूषण प्रसाद एवं रामनारायण यादव को बिना कोई शर्त का रिहाई किया जाए।

anupam

Related Articles

Back to top button
आवाज इंडिया लाइव से जुड़ने के लिए संपर्क करें आप हमें फेसबुक टि्वटर व्हाट्सएप पर भी मैसेज कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है +91 82997 52099
All Rights Reserved @ 2022. Aawaj india live.com