चार अपराधी दो देशी कट्टा के साथ चढा पुलिस के हत्थे
चार अपराधी दो देशी कट्टा के साथ चढा पुलिस के हत्थे

*संवाददाता :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*स्टोरी :-* चार अपराधी दो देशी कट्टा के साथ चढा पुलिस के हत्थे।सदर थाना की पुलिस गस्ती के दौरान किया गिरफ्तार।सदर थाना अध्य्क्ष प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी।
*एंकर :-* बिहार के सहरसा में सहरसा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है ।जहां बीते शनिवार 29 अक्टूबर को सदर थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों से गस्ती के दौरान कुल चार अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है।गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने 2 देशी कट्टा दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया है।आज सदर थाना में सदर थाना अध्य्क्ष सुधाकर कुमार ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी।
मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अपराधियों में एक का नाम लाल बिहारी साह जो सदर थाना क्षेत्र के पसराहा वार्ड नं 7 का रहने वाला है और इस अपराधी का आपराधिक इतिहास भी रहा है और पहले जेल भी जा चुका है।वहीं दूसरे अपराधी का नाम राजेश कुमार उर्फ युधिस्ठिर कुमार है जो जिले के सत्तर कटैया का रहने वाला बताया जा रहा है।तीसरे अपराधी का नाम मिस्टर कुमार है जो जिले के सलखुआ थानां क्षेत्र के मुसहरनियाँ गांव का रहने वाला और चौथे अपराधी का नाम अनीश कुमार है ये भी सलखुआ थानां क्षेत्र के मुसहरनियाँ गांव का ही रहने वाला बताया जा रहा है।
वहीं प्रेस वार्ता के दौरान सदर थाना अध्य्क्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि कल सहरसा सदर थाना की पुलिस के द्वारा गस्ती के दौरान विभिन्न जगहों से चार लोगों को दो देशी कट्टा और दो गोली के साथ गिरफ्तार किया गया है।बीते कल दो लोगों की गिरफ्तारी सुबह साढ़े 9 बजे के आसपास सदर थाना क्षेत्र के रिफ्यूजी चौक के पास से गिरफ्तार की गई है।और दो लगों को दिवा गस्ती के दौरान सदर थाना क्षेत्र के रमन गैस एजेंसी के पास से गिरफ्तार की गई है।उन्होंने ये भी बताया कि एक अपराधी लाल बहादुर साह का आपराधिक इतिहास रहा है इसके घर से हथियार बरामद हुआ था और आर्म्स एक्ट में जेल भी जा चुका है।शेष तीन अपराधियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।
Subscribe to my channel


