सहरसा में युवक की संदिग्ध हालत में मौत। फंदे से लटका मिला बीए के छात्र का शव। परिजन बोले-हत्या करके लटकाया गया।
सहरसा में युवक की संदिग्ध हालत में मौत। फंदे से लटका मिला बीए के छात्र का शव। परिजन बोले-हत्या करके लटकाया गया।

*संवाददाता :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*स्टोरी :-* सहरसा में युवक की संदिग्ध हालत में मौत। फंदे से लटका मिला बीए के छात्र का शव। परिजन बोले-हत्या करके लटकाया गया।
*एंकर :-* खबर बिहार के सहरसा जिले से आ रही है ,जहां बीते शनिवार 12 अगस्त को देर साम पुलिस ने एक 19 वर्षीय युवक का फांसी से लटका हुआ शव बरामद किया है।घटना की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गयी है तो वहीं परिवार में कोहराम मच गया है।परिजन हत्या की जता रही है आशंका।घटना सदर थाना क्षेत्र के गाँधीपथ स्थित सनोज साह लॉज की बतायी जा रही है।वहीं पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर आज रविवार को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर जुटी तफ्तीश में।
मिली जानकारी के अनुसार पिता संजय यादव का पुत्र प्रिंस कुमार के नाम से युवक पहचान की गई है।युवक सिमरीबख्तियारपुर थानां क्षेत्र के सिमरी टोला द्वारिका वार्ड नं 10 का रहने वाला बताया जा रहा है।युवक सदर थाना क्षेत्र के गाँधीपथ स्थित सनोज साह लॉज में रहकर पढ़ाई करता था और बीए पार्ट 2 का छात्र था।
वहीं सूचना मिलते ही मृतक युवक के पिता संजय यादव की माने तो मेरा लड़का सहरसा के गाँधीपथ मोहल्ला में सनोज लॉज में रूम लेकर पढ़ता था।कल शनिवार को तकरीबन साम में 6 और 7 के बीच मालूम हुआ।उसके बाद यहां आए और पुलिस के द्वारा जानकारी मिली।पंखा में फँसरी लगा हुआ था।लेकिन हमको लगता है कि इसकी हत्या कर फांसी से लटका दिया गया है।वहीं उन्होंने ये भी कहा कि पुलिस प्रशासन के द्वारा हमको न्याय मिलना चाहिये।
वहीं मृतक युवक की भाई दीपक कुमार की माने तो बीते कल साढ़े 7 बजे सूचना मिली।उसके बाद जब हम सहरसा आये तो देखे की पैर उसका कुर्सी पर था और पंखा में लटका हुआ था,जब हम अपने से चौकी पर चढ़कर देखे तो पंखा हमसे नीचे था।तो कैसे यह सोसाइट कर सकता है,इसको बाहर में हत्या कर पंखा में लटका दिया गया है।
वहीं सदर थाना अध्य्क्ष सुधाकर कुमार की माने तो घटना की सूचना मिली है एक 19 वर्षीय युवक का शव फांसी से लटका हुआ था जिसका शव बरामद किया गया है।।आज रविवार को शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।जांच की जा रही है।
Subscribe to my channel



