गढवा : *कांडी सेतो गॉव मे बिजली की लचर व्यवस्था से अधेंरे में रहने पर विवश हैं ग्रामीण*।

झारखंड गढ़वा से दयानंद यादव की रिपोर्ट।
काण्डी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत सेतो गाँव के ट्रांसफरमर में तेल नहीं होने की वजह से उक्त गाँव में लगभग एक माह से बिजली बाधित है.
ग्रामीण लोग बिजली की लचर व्यवस्था से परेशान हो गए हैं। खस्ताहाल बिजली से उपभोक्ताओं को भारी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों का कहना है उक्त समस्या को लेकर काण्डी बिजली ग्रीड में बहुत बार शिकायत किया गया लेकिन विभाग के अधिकारियों के द्वारा कोई साकारात्मक पहल नहीं किया गया।
उपभोक्ता बताते हैं कि विद्युत विभाग ने यदि अविलंब ही इस समस्या को दूर कर उपभोक्ताओं को राहत नहीं दी तो जनआंदोलन का विगुल फूंका जाएगा।
सुचना पाकर युवा समाजसेवी दिनेश कुमार ने बुधवार को मौके पर पहुँच कर ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि एक सप्ताह के अन्दर ट्रांसफरमर में तेल डलवा कर सेतो गाँव को फिर से उजाला करने भरपूर कोशिश करूँगा।
इस मौके पर ग्रामीण लल्लू राम, रामजी बैठा, जहूर अंशारी, सुनिल बैठा, अनुप बैठा, कमलेश बैठा, इस्लाम अंशारी, सराजु अंशारी, व अन्य लोग मौजूद थे।
Subscribe to my channel


