चित्रकूट ग्रामीणों द्वारा पुल निर्माण की मांग बारिश के बाद कार्य प्रारंभ हो
ग्रामीणों द्वारा पुल निर्माण की मांग बारिश के बाद कार्य प्रारंभ हो

चित्रकूट उत्तर प्रदेश न्यूज़
ग्राम पंचायत चिल्लीमल में 3 बार पुल का मुआयना हो चुका है खर कल और देवरा बाबा के सामने से भोले बाबा वा धानी के सामने से व जोगनी माता मंदिर चंद्रपुर के सामने पूर्व राज्य मंत्री श्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय जी के कार्यकाल में तीन बार मुआयना होने पर भी कार्य नहीं हुआ नमामि गंगे उदय भारत के सदस्य आशीष सिंह रघुवंशी नदिया बचाओ अभियान के तहत जनसुनवाई लेकर के जब माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के पास गए थे तभी गांव के लोगों ने अपनी अर्जी माननीय आदित्यनाथ जी को आशीष सिंह द्वारा सौंपी गई थी तब भी कुछ काम नहीं हुआ अभी अमावस्या को कानपुर खागा फतेहपुर सिराथू कौशांबी से जितने भी भक्तगण चित्रकूट परिक्रमा करने के लिए थाने वा खर खर चंदापुर में रात वहीं पर रहे सुबह जैसे ही किसी तरह वहां पर आए चिल्ली मल में आवाज इंडिया की टीम उनसे पूछताछ की पता चला कि वह काफी पैसा देने के लिए भी तैयार थे लेकिन कोई उन्हें इस पार उतारने के लिए तैयार नहीं हुआ सुबह कुछ लोग वापस चले गए अपने अपने घर और यह भी पता चला की चिल्ली मल से हरिसनपुर जैसे ही पार कर लेते हैं समझते हैं हमने चित्रकूट का आधा परिक्रमा पूरा कर लिया क्योंकि वह सारे भक्तगण पैदल चलकर के लागी अमावस करते हैं हमारी सरकार से निवेदन है जल्द से जल्द कार्रवाई हो रोड के बारे में भी विचार करें आए दिन रोड बनती है और बिगड़ जाती है ऐसे ठेकेदारों पर कार्रवाई हो ग्रामीणों की मांग
ब्लॉक रिपोर्टर रामू सिंह ठाकुर
Subscribe to my channel



