Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव

गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी नगर पालिका परिषद चित्रकूट धाम कर्वी द्वारा आयोजित श्री रामलीला महोत्सव

गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी नगर पालिका परिषद चित्रकूट धाम कर्वी द्वारा आयोजित श्री रामलीला महोत्सव

Spread the love

चित्रकूट-गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी नगर पालिका परिषद चित्रकूट धाम कर्वी द्वारा आयोजित श्री रामलीला महोत्सव महा रामनवमी के दिन रामदल की विशेष विशाल शोभायात्रा गाजे बाजे के साथ शहर में धूमधाम भक्ति भावना के साथ निकाली गई ।रामदल की शुरुआत रामलीला भवन पुरानी बाजार से प्रारंभ हुई जो राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कर्वी रोड होते हुए लिक तिराहा इसके बाद धनुष चौराहा पहुंची वहां पर शानदार लंका दहन का मंचन कलाकारों द्वारा लाइव प्रसारण प्रस्तुत किया गया जिसे देख दर्शक जय श्री राम के नारों से धनुष चौराहे को गुंजायमान कर दिया । शोभायात्रा में प्रभु श्री राम की झांकी गुरु वशिष्ठ लंका दहन राम्शगमन आदि दर्जानों झांकी आकर्षण का केंद्र रहीं । जगह-जगह राम दल का स्वागत किया गया नगर वासियों ने आरती उतार आशीर्वाद लिया और प्रसाद वितरण हुआक्षघंटों प्रभु श्री राम की जय जयकार करते रहे वहां से रामदल पटेल तिराहा होते हुए रेलवे स्टेशन धतूरहा चौराहा फिर धनुष चौराहा होते हुए बस स्टैंड पुरानी बाजार और रामलीला भवन पर समापन हुआ जगह-जगह रामदल का स्वागत किया गया बस स्टैंड में समाजसेवी रामबाबू गुप्ता द्वारा राम दल में शामिल भक्तों को जलपान कराया गया। शोभायात्रा में नगरपालिका अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता बांदा चित्रकूट कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष ओम केशरवानी दिलीप केसरवानी ऋषि कुमार आर्य उत्तर प्रदेश जरनलिस्ट
संगठन के जिला अध्यक्ष रतन पटेल मीडिया प्रभारी शंकर यादव सभासद विनीत पयासी अनुज निगम शुभम केशरवानी कान्हा केसरवानी नरेंद्र केसरवानी रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अशोक केसरवानी राजीव श्रीवास्तव जानकी शरण गुप्ता योगेश जैन भानू गुप्ता राकेश केसरवानी किसन श्रीवास्तव जयशंकर मिश्रा राजू जायसवाल अमित चतुर्वेदी जीतू राजेश सोनी धर्मेंद्र केसरवानी नगर पालिका लालजी यादव सफाई निरीक्षक कमलाकांत शुक्ला रवि ज्ञानेंद्र कौशल कर्मोत्तम सिंह सुभाष गुप्ता, रवि ज्ञानेंद्र कौशल, प्रवीण श्रीवास्तव राजेंद्र राम संजय गुप्ता सभासद मोहम्मद लतीफ शहजादे सुमित गुप्ता लवकुश ज्ञानचंद गुप्ता व्हाट ड्राइवर अब्दुल विष्णु केसरवानी इदरीश ठेकेदार दीपक पटेल गुफरान आमिर खान अंकित जायसवाल अजीत सिंह बुंदेला जय संतोष सिंह राठौर केशव शिवहरे डा सुधीर अग्रवाल राजेंद्र केसरवानी अजय अग्रवाल आदि हजारों की तादाद में राम भक्त नगर वासी महिला पुरुष रामदल शोभायात्रा में शामिल। रहेविकास पथ सेवा संस्थान द्वारा एलआईसी तिराहे पर रामदल का भव्य स्वागत किया गया, प्रभु श्रीराम लक्ष्मण को माल्यार्पण , आरती और पुष्पवर्षा की, और भगवान श्री राम के जय जय का घोष किया। तथा हेल्थ एंड न्यूट्रिशन सपोर्ट प्रोगाम के तहत डाबर इंडिया लिमिटेड के सहयोग से फ्रूट जूस का स्टॉल लगाकर वितरण किया गया
स्वागत में संस्थान प्रमुख डॉ प्रभाकर सिंह, बुंदेली सेना अध्यक्ष अजीत सिंह, पंकज पटेल, संस्थान के कार्यकर्ता गोपाल कृष्ण गुप्ता,लवलेश सिंह, मनोज कुमार उपस्थित रहे।

anupam

Related Articles

Back to top button
आवाज इंडिया लाइव से जुड़ने के लिए संपर्क करें आप हमें फेसबुक टि्वटर व्हाट्सएप पर भी मैसेज कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है +91 82997 52099
All Rights Reserved @ 2022. Aawaj india live.com