Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव

जोनल रेलवे सलाहकार समिति सदस्यों द्वारा रेलवे स्टेशनों का किया निरीक्षण

जोनल रेलवे सलाहकार समिति सदस्यों द्वारा रेलवे स्टेशनों का किया निरीक्षण

Spread the love

टूंडला फिरोजाबाद

जोनल रेलवे सलाहकार समिति सदस्यों द्वारा रेलवे स्टेशनों का किया निरीक्षण: क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज जोनल सदस्य संध्या गौतम एवं संजीव मिश्रा ने टूंडला -गाजियाबाद रेल खंड पर स्थित जलेसर रोड स्टेशन एवं टूंडला -एटा रेलखंड पर स्थित जलेसर सिटी स्टेशनों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि उत्तर मध्य रेलवे द्वारा स्वच्छता सप्ताह चलाया जा रहा है, इसी के तहत उन्होंने दोनों स्टेशनों के निरीक्षण में सफाई व्यवस्था संतोषजनक पाई गई। जलेसर रोड पर यात्रियों की भारी मांग है कि गाड़ी संख्या: 18101/18102 टाटानगर- जम्मू तवी सप्ताह में तीन दिन चलने वाली तथा गाड़ी संख्या: 18309/18310 संबलपुर- जम्मू तवी सप्ताह में चार दिन चलने वाली एवं गाड़ी संख्या: 15483/15484 महानंदा एक्सप्रेस रेलगाड़ियां का ठहराव जलेसर रोड स्टेशन पर किया जाए,क्योंकि इस रेलवे स्टेशन से सादाबाद से लेकर जलेसर शहर तक की बहुत बड़ी आबादी ट्रेन पकड़ती है। एक स्टेशन एक उत्पाद के लिए राज्य सरकार द्वारा चयनित जलेसर के पीतल उधमियों को भी ट्रेन पकड़ने में सुविधा होगी। जलेसर रोड रेलवे स्टेशन पर फुटओवर ब्रिज ना होने के कारण आए दिन रेल दुर्घटना होती रहती है जिसमें काफी लोगों की जान भी जा चुकी है अतः शीघ्र ही फुटओवर ब्रिज (एफओबी) का निर्माण कराये जाने की आवश्यकता है। जलेसर सिटी के लोगों ने पलवल से टूंडला तक चलने वाली ईएमयू ट्रेन का रूट विस्तार एटा तक किए जाने की मांग रखी तथा स्टेशन पर एक रिजर्वेशन काउंटर खोले जाने का भी प्रस्ताव आया। उन्होंने बताया कि उक्त सभी मांगों से वह महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे एवं रेल मंत्री को अवगत कराएंगी। निरीक्षण में साथ में स्टेशन अधीक्षक ऋषिकेश मीणा एवं जीआरपी थाना प्रभारी भी रहे।

 

जिला फिरोजाबाद से अरविंद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट

anupam

Related Articles

Back to top button
आवाज इंडिया लाइव से जुड़ने के लिए संपर्क करें आप हमें फेसबुक टि्वटर व्हाट्सएप पर भी मैसेज कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है +91 82997 52099
All Rights Reserved @ 2022. Aawaj india live.com