
*दो पक्षों में हुई मारपीट हुई घायल*
सहरसा से रिपोर्ट सुभाष राम बिहार
सहरसा जिला के कहरा प्रखंड के मोहनपुर पंचायत सोनबरसा कचहरी थाना क्षेत्र के बिशनपुर गांव में दो पक्षों के बीच चली जमकर लाठी डंडे जिसमें एक पक्ष की महिला गंभीर रूप से जख्मी है
दो पक्षों के बीच मारपीट को लेकर थाना में दिया आवेदन
जगदीश शाह का कहना है कि। मेरी पुत्री आशा कुमारी अपने घर के पश्चिम बगीचा में लार बांधने के लिए बांस का करची काट रही थी उसी दरमियान वीरेंद्र कुमार विमल ने कहां क्यों काटी बांस की करची उसी दरमियान गाली गलौज हो गया।
विशेश्वर साह संजीत कुमार वीरेंद्र कुमार विमल बर्मा कुमार रंजू देवी ममता कुमारी मंजुला देवी उर्फ चंदूलाल देवी रूपम कुमारी मुन्नी कुमारी
सभी नामजद आदमी मेरे घर तोड़ फोड़ दिया वीरेंद्र कुमार विमल ने मेरी पत्नी कि गले का चांदी का चैन वजन तकरीबन छै भरी कीमत लगभग 6 हजार रुपए का था वह भी छीन लिया घर से अटैची में रखें 21 हजार रुपये था वह भी लेलिया।
थाना में आवेदन दिया थाना अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने कहा की दोनों तरफ से आवेदन आया है। आवेदन की तहकीकात की जा रही है जो व्यक्ति दोषी होगा उस पर उचित कानून कार्रवाई की जाएगी
Subscribe to my channel



