देर रात एक 18 वर्षीय युवती की संदेहास्पद स्थिति में मौत। परिजन युवती के फूफा पर जहर खिलाकर मार देने का लगाया आरोप।
देर रात एक 18 वर्षीय युवती की संदेहास्पद स्थिति में मौत। परिजन युवती के फूफा पर जहर खिलाकर मार देने का लगाया आरोप।
*संवाददाता :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*स्टोरी :-* देर रात एक 18 वर्षीय युवती की संदेहास्पद स्थिति में मौत। परिजन युवती के फूफा पर जहर खिलाकर मार देने का लगाया आरोप।
*एंकर :-* ख़बर बिहार के सहरसा जिले से आ रही है जहां बीते शनिवार 7 अक्टूबर को देर रात एक 18 वर्षीय युवती की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी।परिजन युवती के फूफा पर जहर खिलाकर मार देने का आरोप लगा रहा है।घटना सहरसा जिले के महिषी थानां क्षेत्र अंतर्गत भगवतपुर वार्ड नं 3 की बतायी जा रही है।वहीं पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर आज पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर जुटी तफ्तीश में।
मिली जानकारी के अनुसार मृत युवती का नाम नेहा कुमारी है जिसकी उम्र तकरीबन 18 वर्ष है और जिले के महिषी थानां अंतर्गत भगतवतपुर गांव वार्ड नं 3 की रहने वाली बतायी जा रही है।बीते कल युवती देर रात खाना खाने के बाद सोने गयी उसी दौरान उसकी अचानक तबियत खराब हुई।और घर पर ही उक्त युवती की मौत हो गयी। युवती की मौत होने के बाद घर में कोहराम मच गया।वहीं युवती की मौत को लेकर परिजन खाना में जहर खिलाकर मार देने का आरोप फूफा पर लगा रहा है ।वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
मृत युवती के मामा बिनोद कुमार पासवान ने बताया कि मेरी भैग्नि की शादी ठीक हो गया था।और मेरी भैग्नि का फूफा राजा राम पासवान सारा डॉक्यूमेंट पासबुक,एटीएम सब रखे हुआ था।उनके फूफा को बोला गया जो लड़के वाले को मोटरसाइकिल और पैसा देना पड़ेगा आप पैसा दीजिये।वो पैसा देने से इनकार कर दिया।और देर रात उक्त लड़की को जहर खिलाकर मार दिया।और अभी तक देखने भी नहीं आया है।हमलोग अभी पोस्टमार्टम करवाने सदर अस्पताल आये हैं।
वहीं महिषी थानां अध्य्क्ष शिवशंकर कुमार ने बताया कि एक युवती जहर खाकर मरी है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा जो कैसे मौत हुई है।परिजन भी जहर ही खाने की बात कह रही है।अभी आवेदन परिजनों के द्वारा नहीं दी गयी है।आवेदन मिलने के उपरांत कार्रवाई की जाएगी।