सुपौल SM,न्यूज़ संपादक रिंकेश, जी के द्वारा विद्यालय के बच्चों से करवाया विज्ञान प्रदर्शनी

रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल बिहार।
एंकर:-मामला सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय स्थित अनुपलाल यादव महाविद्यालय परिसर में SM, न्यूज़ के संपादक रिंकेश कुमार, जी के द्वारा विद्यालय के बच्चों को कला को बाहर निकालकर विज्ञान प्रदर्शन करवाने की है।
सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज में पहलीबार विद्यालय के बच्चों में छुपा कलाकार को बाहर निकालने का काम SM, न्यूज़ के संपादक रिंकेश कुमार, द्वारा करवाया गया।
कई निजी विद्यालय के विद्यार्थियों ने अपना अपना कला प्रदर्शन किया।
अपने कला को बाहर निकालकर कई तरह विज्ञान प्रदर्शन करते हुए अपना अपना कला से कई प्रकार का वैज्ञानिक तरीके से नाव, ब्रिज, ट्रैफिक, बाढ़ हाउस, सोलर लाइट, कचरा सफाई, इत्यादि,
सभी विद्यालय के विद्यार्थियों ने अपने अपने कला के बारे में बताया।
साथ हीं सभी विद्यालय के विद्यार्थियों को सम्मान स्वरूप भेंट प्रदान किया।
ताकि विद्यार्थियों का हौसला बुलंद हो।
जो की आगे चलकर विद्यार्थी डॉक्टर, इंजीनियर, मेकेनिकल, बने।
वैसे भी बच्चे देश के भविष्य होते हैं।
इस पर सरकार को चाहिए की बिहार में ऐसे बहुत सारे वैज्ञानिक मौजूद है।
बस कलाकारों को प्रोत्साहित कर बाहर निकालने की जरूरत है।
इन सभी विद्यार्थियों के कला प्रदर्शित में निजी विद्यालय के शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
इनका श्रेय बच्चों के साथ साथ शिक्षकों को भी जाता है।
इस विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों के साथ शिक्षक, अभिभावक, गणमान्य व्यक्ति, जजेज,अन्य सैकड़ों लोग मौजूद थे।
वहीं जसमीत स्टोर, के मालिक बबलू सिंह, के द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए सर्फ प्रदान किया।
आइए सुनते विद्यालय के बच्चे अपने अपने कलाकारी के बारे क्या कहते हैं।
आगे पढ़कर देश में क्या करना चाहते हैं।
सुनिए कलाकारी बच्चों की जुबानी।
Subscribe to my channel


