चित्रकूट ग्राम पंचायत भभेंट में निर्माण कार्य में कई लाख का घोटाला

चित्रकूट उत्तर प्रदेश न्यूज़

चित्रकूट जनपद के तहसील राजापुर व ब्लाक रामनगर अंतर्गत ग्राम पंचायत भभेट में निर्माण कार्य के नाम पर कई लाख रुपयों का घोटाला किया गया है इसमें प्रधान पति पंचायत मित्र और ठेकेदार की मिलीभगत से निर्माण कार्य भी अधूरा है पूरे रुपयो का भुगतान फर्जी तरीके से करवा लिया गया जिले के विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों के सहयोग से जमीनी स्तर पर कार्य भी पूर्ण रूप से संपन्न नहीं है गांव के संबंधित सचिव की जानकारी में यह मैटर आया ग्राम सचिव ने जिला अधिकारी महोदय चित्रकूट को लिखित शिकायती पत्र दिया इस पत्र के माध्यम से गांव में कराए गए संपूर्ण कार्यों का विवरण लागत जो रुपयों का भुगतान हुआ है सारा डिटेल संक्षिप्त रूप में लिखा है ग्राम सचिव के अनुसार कार्यों का विवरण हरिजन बस्ती व स्कूल में इंटरलॉकिंग खरिन्जा निर्माण भुगतान 343228 रुपए प्राइमरी विद्यालय में छत मरम्मत निर्माण कार्य लागत भुगतान 49996 रुपए प्राइमरी विद्यालय में इंटरलॉकिंग निर्माण भुगतान निकासी 283378 रुपए मजगवा के प्राइमरी विद्यालय में इंटरलॉकिंग निर्माण 143212 रुपए प्राइमरी विद्यालय व हरिजन बस्ती में छत मरम्मत निर्माण लागत निकासी 68303 रुपए ग्राम पंचायत रगौली में छत मरम्मत निकासी लागत 188000 रुपए ग्राम सचिव का कहना है डीएससी एक्टिवेट हेतु प्रधान पति रामबाबू व मनोज कुमार मुझसे ले लिया और बिना मेरे साइन के बिना मोहर के बालू का कोई भी बिल वाउचर भी नहीं लगा फर्जी तरीके से भुगतान करवा लिया जब ग्राम सचिव ने पोर्टल के माध्यम से जानकारी प्राप्त की और विरोध किया तब प्रधान पति पंचायत मित्र और ठेकेदार के द्वारा सचिव को डराया धमकाया गया और जान से मारने की धमकी दी गई ग्राम सचिव और गांव के सम्मानित ग्रामीणों ने जिलाधिकारी महोदय से निवेदन करते हुए मांग किया है तत्काल प्रभाव से उक्त प्रकरण की अपने स्तर से जांच करवाते हुए दोषियों के ऊपर न्याय संगत उचित कार्यवाही करने की कृपा करें और गांव के विकास का रुपया गांव के हित में लगाएं ग्राम पंचायत भभेट आपका सदैव आभारी रहेगा
मंडल प्रभारी गंगा प्रसाद करवरिया
Subscribe to my channel


