हरदोई : *अधेड़ व्यक्ति की मारपीट के दौरान छत से गिरकर हुई मौत, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा*

*बेंहदर- हरदोई : कासिमपुर थाना क्षेत्र के बेहसार गांव के निवासी देशराज उम्र 75 वर्ष की छत से गिरकर मौत हो गयी।घटना देर रात करीब 10.30 बजे की है। देशराज के पुत्र आशीष ने थाने में तहरीर दी और बताया कि उनका जमीन को लेकर कुछ विवाद चल रहा था गाव के लोग से रात करीब 10.30 बजे मेरे पिता जी बैठे हुए थे छत पर तभी सोनू पुत्र सुखदेव, नीरज पुत्र रामकुमार व सूरज पुत्र रामकुमार आ गए और उन लोगो मे कहा सुनी शुरू हो गयी।कहा सुनी बढ़ती रही और फिर मारपीट शुरू हो गयी मारपीट के चलते देशराज छत से नीचे गिर गए और उन्हें काफी गंभीर चोटें आई तुरन्त आनन फानन में उन्हें सी एच सी बेहन्दर ले जाया गया।जहां डॉक्टर ने उनकी हालत गंभीर देखते हुए उन्हें हरदोई जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां उनकी मौत हो गयी।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया*
*थानाध्यक्ष दीपक सिंह रघुवंशी ने बताया कि उक्त घटना के सम्बंध में जानकारी मिलते ही उन्होंने मौके पर जाकर घटना स्थल का निरीक्षण किया और मामले की जांच की और तीन लोगों सोनू पुत्र सुखदेव,नीरज पुत्र रामकुमार व सूरज पुत्र रामकुमार के विरुद्ध दी गयी तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया और विधिक कार्यवाही की जा रही है*।
*आवाज इण्डिया लाईव अनूप कटियार**
Subscribe to my channel


