Breakingएक्सक्लूसिवबिहार

BJP बिहार और लालू यादव से डरती है। सहरसा में कार्यकर्ता सम्मेलन में डिप्टी सीएम बोले- छत्तीसगढ़ मप्र. और राजस्थान में होगी हार।

BJP बिहार और लालू यादव से डरती है। सहरसा में कार्यकर्ता सम्मेलन में डिप्टी सीएम बोले- छत्तीसगढ़ मप्र. और राजस्थान में होगी हार।

Spread the love

*संवाददाता :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।

*स्टोरी :-* BJP बिहार और लालू यादव से डरती है। सहरसा में कार्यकर्ता सम्मेलन में डिप्टी सीएम बोले- छत्तीसगढ़ मप्र. और राजस्थान में होगी हार।

*एंकर :-* बिहार के सहरसा में आज रविवार को प्रेक्षागृह में युवा राजद कार्यक्रताओं के द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में सामिल होने के लिए बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव भी सहरसा पहुंचे।सहरसा पहुंचने के बाद पहले वो सर्किट हाउस गए वहां कार्यक्रताओं से मुलाकात किये।उसके बाद उन्होंने अपने काफिले के साथ कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने सर्किट हाउस से खुली गाड़ी पर निकले जहां युवा राजद के कार्यक्रताओं ने जेसीबी लगवाकर जेसीबी से फूल का बारिश करके स्वागत किया। उसके बाद जब कार्यक्रम में शामिल हुए तो दीप प्रज्वलित कर कार्यकर्ता सम्मेलन का उद्घाटन किया।उद्घाटन के बाद जब भाषण का दौर शुरू हुआ तो उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला।
उन्होंने कहा कि भाजपा का जब गुणगान करने लगियेगा और उनके साथ चले जायेगा तो डिटर्जेंट पाउडर का ऐड सब फैल हो जाएगा।वाशिंग पाउडर निरमा किसीको को भी क्लीन कर देगा।एजेंसी इसके पीछे उसके पीछे लगी रहती है पता नहीं किसको किसको उठाकर ले जा रहा है पता नहीं क्या कर रहा है नहीं कर रहा है सुप्रीम कोर्ट के फटकार के बाद भी।लेकिन लड़ाई हमलोग लड़ेंगे,कठिनाइयाँ आएगी,लड़ाई तगड़ा होगा,लेकिन अंत में विजय सत्य का ही होता है और सत्य के बल पर ही हमलोग जीतेंगे।अभी तो बिहार से बाहर किये ,अभी कर्नाटका और हिमाचल हारे है ।अभी छतीसगढ़ हारेंगे तेलंगना हारेंगे मध्य्प्रदेश हारेंगे बीजेपी राजस्थान हारेंगे देख लीजिएगा।हमलोग सब गोलबंद हुए हैं एकजुट हुए हैं और लड़ाई हमलोग को लड़ना है।
वहीं उन्होंने ये भी कहा कि बीजेपी अगर सबसे ज्यादा डरती है तो बिहार से डरती है और बिहार में अगर किसी नेता से डरती है तो वो लालू प्रसाद यादव जी से बेजेपी डरती है।साजिश चलता रहेगा घबराना नहीं है कुछ होना जाना नहीं है।आप लोग एक रहिए चट्टानी एकता के साथ तो कुछ नहीं होना है।सडयंत्र और साजिश तो चल ही रहा है इतना सबकुछ कर लिया हमारे मां को पिता को भाई को बहन को जिजाओं को उनके माता पिताओं को उनके संबंधियों को किसको छोड़ा है ये लोग बताने वाली बात नहीं है।लड़ाई लड़ रहा है लोग कोई दिक्कत की बात नहीं है।

anupam

Related Articles

Back to top button
आवाज इंडिया लाइव से जुड़ने के लिए संपर्क करें आप हमें फेसबुक टि्वटर व्हाट्सएप पर भी मैसेज कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है +91 82997 52099
All Rights Reserved @ 2022. Aawaj india live.com