पति-पत्नी के बीच मायका या ससुराल पक्ष का लिमिट से ज्यादा इंटरफेयर करना भी करता है रिश्तों को खराब
पति-पत्नी के बीच मायका या ससुराल पक्ष का लिमिट से ज्यादा इंटरफेयर करना भी करता है रिश्तों को खराब

टूंडला फिरोजाबाद
*पति-पत्नी के बीच मायका या ससुराल पक्ष का लिमिट से ज्यादा इंटरफेयर करना भी करता है रिश्तों को खराब।*
आज दिनांक 08 अक्टूबर 2023 को आवेदिका मनु पुत्री शिवा निवासी गोविंदपुर भोगांव जनपद मैनपुरी का अपने पति जीतू पुत्र देवा निवासी गढ़िया भक्ति फिरोजाबाद (काल्पनिक नाम) के साथ आपस मे किसी बात को लेकर मनमुटाव हो गया था। दोनों की शादी को लगभग 4 साल हो चुके हैं, जिनके पास 3 साल का बच्चा भी है । छोटी-छोटी बातों को लेकर दोनों पति-पत्नी एक दूसरे पर शक जाहिर करते थे, जिसकी वजह से दोनों का रिश्ता खराब हो रहा था। दोनों पक्षों को महिला रिपोर्टिंग चौकी टूंडला पर बुलाकर चौकी प्रभारी अलवीना पठान द्वारा अच्छी तरह से काउंसलिंग कर दोनों पक्षों की आपसी सहमति से समझौता कराया गया। दोनों पक्ष पुलिस का धन्यवाद करते हुए महिला रिपोर्टिंग चौकी टूंडला से रवाना हुए।
जिला फिरोजाबाद से अरविंद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
Subscribe to my channel


