45 वर्षीय विछिप्त व्यक्ति एक महिला को गर्दन दबाकर मारने का किया प्रयास
45 वर्षीय विछिप्त व्यक्ति एक महिला को गर्दन दबाकर मारने का किया प्रयास

*संवाददाता :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*स्टोरी :-* 45 वर्षीय विछिप्त व्यक्ति एक महिला को गर्दन दबाकर मारने का किया प्रयास। ग्रामीणों ने पकड़कर रस्सी से बांधकर जमकर की धुनाई।
*एंकर :-* खबर सहरसा जिले से आ रही है जहां आज गुरुवार 19 अक्टूबर को सुबह में एक 45 वर्षीय विछिप्त व्यक्ति ने खेत में काम कर रही महिला का गर्दन दबाकर 5000 रुपया कर कर रहा था मांग नहीं देने पर जान से मारने का कर रहा था प्रयास।महिला किसी तरह जान बचाकर भागी और हल्ला किया।हल्ला सुनने के बाद ग्रामीणों ने विछिप्त व्यक्ति को पकड़कर दीवाल के पाया में रस्सी से बांधकर जमकर की धुनाई।धुनाई देख ग्रामीणों की लग गयी भीड़।वहीं ग्रामीणों ने 112 न पर डायल कर पुलिस को सूचना दिया।सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई।घटना सदर थाना क्षेत्र के खंतर चौक स्थित सरस्वती नगर वार्ड नं 6 की बतायी जा रही है।
वहीं पीड़ित महिला ठिठरी देवी ने बताया कि विछिप्त व्यक्ति बांस के पास खड़ा था और हम खेत पर थे ।उसी दौरान उससे पूछे कि क्या कर रहे हो क्या खोजते हो तो वो बताया कि जड़ी खोज रहे हैं।उसके बाद बोला भूख लग गया है हम बोले चौक पर जाओ बोल देते हैं मेरी दुकान भी है खा लेना।उसके बाद वह विछिप्त व्यक्ति आगे से आया और मेरा गला दबाने लगा और 5000 रुपया का डिमांड करने लगा।किसी तरह उसको समझाए और बोले जो मार दोगे तो पैसा कहां से दे पाएंगे।उसके बाद वो मेरा गर्दन छोड़ दिया और बोला जाओ पैसा लेकर आओ।उसके बाद जब घर आये तो हल्ला किये उसके बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई ।भीड़ जुटने के बाद विछिप्त को पकड़कर चौक पर लाया और दीवाल में रस्सी से बांधकर जमकर धुनाई कर दिया।और 112 न पर पुलिस को डायल कर सूचना दिया।समाचार लिखे जाने तक पुलिस घटना स्थल पर अभी तक नहीं पहुंची है।
Subscribe to my channel



