मनोज झा RJD के प्रवक्ता हैं सपोर्ट करेंगे ही
मनोज झा RJD के प्रवक्ता हैं सपोर्ट करेंगे ही

*संवाददाता :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*स्टोरी :-* मनोज झा RJD के प्रवक्ता हैं सपोर्ट करेंगे ही। सहरसा में बोले पूर्व सांसद आनन्द मोहन, गरीब को कौन सपोर्ट करता है।
*एंकर :-* राज्यसभा में राजद के राज्यसभा सांसद के ठाकुर वाले कविता के बाद राजनीतिक उठा पटक शुरू हो गया। जिसके बाद राजद के अपने पार्टी के विधायक चेतन आनंद का बयान सामने आया और विरोध का सामना करना ही पड़ा। तो वहीं जदयू और भाजपा भी इस बयान के बाद अपना कड़ा बयान से अपना विरोध जताया। तो वहीं पूर्व सांसद आनंद मोहन पटना पहुंचते ही राज्यसभा सांसद मनोज झा पर जमकर बरसे। जबकि पूर्व सांसद आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद राजद से विधायक है तो वहीं लवली आनंद भी राजद में है और राजद के टिकट से चुनाव भी लड़ चुकी है ऐसे में पूर्व सांसद आनंद मोहन के बयान के बाद राजद सुप्रीमो से जब बात की गई तो उन्होने राज्यसभा सांसद के बयान को सही बताया। और राजद विधायक चेतन आनंद को बुद्धि की कमी होने की बात कह डाले। जब लालू प्रसाद यादव का बयान सामने आया तो आज शुक्रवार 29 सितंबर को सहरसा व्यवहार न्यायालय एमपी, एमएलए कोर्ट में एक मामले में पहुंचें पूर्व सांसद आनंद मोहन लालू प्रसाद यादव के बयान के बाद नपा तुला हुआ बयान देते हुए कहा सचिव है प्रवक्ता है तो सपोर्ट करेगें ही गरीब का सपोर्ट कौन करता है।
Subscribe to my channel

