विकलांग लड़के को गांव के ही लड़की से शादी करना पड़ा मंहगा
विकलांग लड़के को गांव के ही लड़की से शादी करना पड़ा मंहगा

*संवाददाता :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*स्टोरी :-* विकलांग लड़के को गांव के ही लड़की से शादी करना पड़ा मंहगा।दबंगों ने लड़के के घर में आग लगाकर घर का सारा समान तोड़कर घटना को दिया अंजाम।पीड़ित परिवार न्याय के लिए एसपी से लगाया गुहार।
*एंकर :-* बिहार के सहरसा जिले से बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है जहां एक परिवार अपने जान माल की सुरक्षा को लेकर एसपी से न्याय की गुहार लगा रहा है।ताजा मामला जिले के बसनहीँ थानां अंतर्गत मंगवार गांव का है।जहां बीते जुलाई को एक परिवार का विकलांग लड़का गांव के ही लड़की से प्रेम कर बैठा।प्रेम इतनी ज्यादा बढ़ गयी कि दोनो घर से भागकर 10 जुलाई को दिल्ली के एक मंदिर में शादी भी कर लिया।शादी करने के बाद लड़की पक्ष के दबंगों के द्वारा बसनहीँ थानां में मामला भी दर्ज करवाया।मामला दर्ज होने के बाद लड़की अपना एक वीडियो भी जारी किया जिसमें लड़की खुद कह रही है कि मैं अपने मर्जी से शादी किया हूँ और बालिग हूँ।इसमें मेरे ससुराल वाले का और लड़के का कोई कसूर नहीं है।उसके बावजूद पुलिस लड़का लड़की को 17.7.23 को सहरसा के वीरकुंवर सिंह चौक से गिरफ्तार किया।उसके बाद पुलिस के द्वार जब कोर्ट में लड़की का 164 का बयान करवाया गया तो लड़की लड़के के पक्ष में बयान दिया और कहा कि मैं अपनी मर्जी से शादी किया हूँ।उसके बाद माननीय न्यायालय के द्वारा बड़ी कर दिया गया।और लड़का लड़की अभी कहीं बाहर रहकर अपना जीवन यापन कर रहा है।
इस घटना से गुस्साए लड़की पक्ष के दबंगों के द्वारा लड़का के घर में 20.7.23 को देर रात आगजनी और घर में रखे सारा सामान को तोड़ फोड़ कर घटना को अंजाम दिया गया।जिसको लेकर पीड़ित परिवार बसनहीँ थानां में लड़की के पिता विजय कुमार सिंह सहित कुल 9 लोगों के विरुद्ध 21.7.23को आवेदन बसनहीँ थानां अध्य्क्ष अविनाश कुमार को दिया लेकिन इतने दिन बीत जाने के बाद भी अभीतक मामला दर्ज नहीं किया गया और न ही उनलोगों के विरुद्ध कोई कार्रवाई की गई।जिसको लेकर पीड़ित परिवार एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगा रहा है।और कार्रवाई करने की मांग की है।
वहीं लड़के के पिताजी मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि मैं एसपी साहब से न्याय मांगने के लिए आया हूँ।मेरा लड़का शिवम कुमार गांव की ही एक लड़की नाजुक कुमारी से प्रेम विवाह कर लिया।164 का बयान भी हो गया।लेकिन लड़की पक्ष और उनके संबंधियों के द्वारा मेरे घर को जला दिया और मेरे घर में रखा सामान को तोड़ दिया।उन्होंने ये भी कहा कि हमको समझ में नहीं आ रहा है कि गलती तो लड़का लड़की ने किया हमने तो नहीं किया फिर हमलोगों को ये सजा क्यों।हमलोग अभी रोड़ पर दर दर भटक रहे हैं और मुझे मारने की धमकी दिया जा रहा है।में एसपी महोदय से गुहार लगा रहा हूँ मेरी जान की रक्षा करें।अभी हमलोग रोड पर रहने को मजबूर है।गांव नहीं जा रहे हैं क्योंकि वो लोग दबंग है बदमाश है मारने की धमकी दिया जाता मुझे।थानां में भी एक बार नहीं तीन बार आवेदन दिए है लेकिन मेरा मामला अभी तक दर्ज नहीं किया है।
वहीं इस मामले को लेकर डीएसपी एज़ाज़ हाफिज मनी ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
Subscribe to my channel



