मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत टूण्डला नगर के सभी वार्डों में बूथ अध्यक्ष द्वारा अपनी अपनी मटकी लेकर घर घर जाकर एक एक चुटकी चावल संग्रह किया गया
मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत टूण्डला नगर के सभी वार्डों में बूथ अध्यक्ष द्वारा अपनी अपनी मटकी लेकर घर घर जाकर एक एक चुटकी चावल संग्रह किया गया

आज टूण्डला नगर में मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत टूण्डला नगर के सभी वार्डों में बूथ अध्यक्ष द्वारा अपनी अपनी मटकी लेकर घर घर जाकर एक एक चुटकी चावल संग्रह किया गया इस अवसर पर भाजपाइयों का उत्साह देखते ही बनता था महिलाओं ने भी इस अभियान में जोर शोर से हिस्सा लिया
इस अवदर पर भाजपा ब्रज क्षेत्र संयोजक सुशील पौनिया ने कहा कि आज प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर मेरी माटी मेरा देश अभियान में सभी नगरीय इलाकों से घर घर जाकर एक चुटकी चावल और ग्रामीण इलाकों से एक एक चुटकी गांव की मिट्टी
को एकत्रित करने के लिए प्रदेश नेतृत्व द्वारा आव्हान किया गया था यह चावल और मिट्टी यहां से लखनऊ भेजी जावेगी ओर लखनऊ से सभी जिलों से आये हुए कलश दिल्ली कर्तव्य पथ पर पहुचाये जाएंगे
इस अवसर पर मुख्य रूप से नगर अध्यक्ष रूपेश शुक्ला जिला मंत्री संजय परमार अजीत जुरेल राम तीर्थ चक सुदीप शर्मा मंजू गॉड हरिओम एडवोकेट संध्या गौतम राधा कुलश्रेष्ठा अचला कुमारी रचना कुमारी मनोज कुमारी गीता देवी श्याम मोहन उपाध्याय दिनेश कुलश्रेष्ठा आदि थे
Subscribe to my channel


